Advertisment

Reliance Share Price: रिलायंस के शेयरों में आया उछाल, पहुँचा 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर

Reliance Share Price: सोमवार के कारोबार में बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.5% से अधिक उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

author-image
Bansal news
Reliance Industries: Reliance को अपनी Intellectual property बेचेगी ब्रिटेन की ‘Superdry’, 402 करोड़ रुपये में हुई डील

Reliance Share Price: सोमवार के कारोबार में बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.5% से अधिक उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,755 रुपये पर पहुंच गए।

Advertisment

डीमर्जर बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी आरआईएल (Reliance Industries Limited) के 36 लाख-मजबूत शेयरधारक आधार के लिए मूल्य अनलॉक करेगा।

13% स्टॉक पहले ही बढ़ चुका है

योजना के हिस्से के रूप में, आरआईएल के शेयरधारकों को आरआईएल के प्रत्येक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा। पिछले तीन महीनों में स्टॉक पहले ही 13% बढ़ चुका है।

आरआईएल ने एक बयान में कहा, "योजना की शर्तों के अनुसार, परिणामी कंपनी के नए इक्विटी शेयर प्राप्त करने के हकदार कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को निर्धारित करने के उद्देश्य से गुरुवार, 20 जुलाई, 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया गया है।"

Advertisment

विनियामक फाइलिंग में कहा गया है कि डिमर्जर योजना की प्रभावी तिथि 1 जुलाई है।

इक्विटी शेयर पूंजी को कम करने को मंजूरी

रॉयटर्स ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में, भारत के सबसे बड़े रिटेलर और आरआईएल की इकाई रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी को कम करने को मंजूरी दे दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस रिटेल ने कहा कि उसकी होल्डिंग कंपनी, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के स्वामित्व वाले शेयरों को छोड़कर, बाकी स्टॉक स्वतंत्र पंजीकृत मूल्यांकनकर्ताओं के मूल्यांकन के आधार पर 1,362 रुपये की कीमत पर समाप्त या रद्द कर दिया जाएगा।

Advertisment

शेयरधारकों के पास 0.09% हिस्सेदारी

मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स के पास रिलायंस रिटेल की लगभग 99.91% हिस्सेदारी है और 0.09% हिस्सेदारी अन्य शेयरधारकों के पास है।

ये भी पढ़ें :

Adipurush Youtube Leaked: ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई आदिपुरूष, वेबसाइट्स के बाद यूट्यूब पर भी लीक

Gold Smuggling: सूरत हवाई अड्डे पर इतने करोड़ रुपये का सोना जब्त, चार लोग गिरफ्तार

Advertisment

Delhi Rain Update: जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्रियों ने लिया हालात का जायजा

British Airline ने 19 यात्रियों को निकाला बाहर, उड़ान में परेशानी का दिया हवाला

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले बयानबाजी तेज, कमलनाथ पर इस नेता ने कसा तंज, कहा… टाइगर एकदम जिंदा है।

bse nse Reliance RIL Reliance Industries Limited stock exchange reliance share price आरआईएल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें