Advertisment

Reliance Retail : अब दिवाली पर प्रसिद्ध हलवाइयों की मिठाइयां मिलेगी ऑनलाइन ! रिलायंस रिटेल ने दिया तोहफा

author-image
Bansal News
Reliance Retail : अब दिवाली पर प्रसिद्ध हलवाइयों की मिठाइयां मिलेगी ऑनलाइन ! रिलायंस रिटेल ने दिया तोहफा

नई दिल्ली। Reliance Retail रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा कारोबार से जुड़ी इकाई रिलायंस रिटेल की दुकानों पर दिल्ली के कलेवा समेत अब देश के 50 से अधिक प्रसिद्ध हलवाइयों की मिठाइयां मिलेगी। साथ ही कंपनी ने चॉकलेट की तरह मिठाई और लड्डू के छोटे पैकेट बनाकर बेचने की भी योजना बनायी है।

Advertisment

रिलायंस रिटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खुदरा किराना) दामोदर मल्ल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी, अब प्रसिद्ध और पारंपरिक हलवाइयों के साथ मिलकर उनकी विशिष्ट मिठाइयों को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचाएगी। कंपनी के अनुसार रिलायंस रिटेल की दुकानों पर अब मशहूर मिठाइयों में कलेवा का ‘तिल बेसन लड्डू’, घसीटाराम का ‘मुंबई हलवा’, प्रभुजी का ‘दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू’, दूध मिष्ठान भंडार (डीएमबी) का ‘मालपुआ’, लाल स्वीट्स का 'मैसूर पाक' और 'धारवाड़ पेड़ा' उपलब्ध है। मल्ल ने कहा, ''हम चाहते हैं कि पारंपरिक मिठाइयां किसी खास इलाके में सिमटने की बजाए देश के हर कोने में पहुंचें। जैसे पश्चिम बंगाल और ओड़िशा का रसगुल्ला। इसकी पहुंच अब तमिलनाडु के ग्राहकों तक भी होगी।'' उन्होंने कहा कि ग्राहकों को एकदम ताजा मिठाइयां मिले, इसके लिए हम पारंपरिक हलवाइयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

उद्योग के अनुमान के अनुसार वर्तमान में भारतीय पारंपरिक डिब्बाबंद मिठाई बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपये का है और अगले पांच साल में सालाना 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसके 13 हजार करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं अंसगठित मिठाई बाजार करीब 50 हजार करोड़ का है। मल्ल के अनुसार पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री बढ़े, इसके लिए रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर में अलग-अलग इकाइयां बनाई हैं। इसके तहत रिलायंस रिटेल मिठाई बना रही इकाइयों को एकल पैक विकसित करने में भी मदद कर रहा है।

यानी अगर ग्राहक चाहे तो घाना की डार्क चॉकलेट की जगह देसी मैसूर पाक या लड्डू का अपने जरूरत के हिसाब से छोटा पैकेट खरीद सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी अभी मिठाई, लड्डू के छोटे पैकेट पेश करने पर काम कर रही है।’’ रिलायंस इंडस्ट्रीज के खुदरा कारोबार की होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. की अनुषंगी रिलायंस रिटेल का कहना है कि इस पहल से इन हलवाइयों को बड़ा बाजार मिलेगा और उनका कारोबार भी बढ़ेगा।

Advertisment
Reliance Industries Reliance Retail diwali preparations kalewa reliance stores कलेवा दिवाली की तैयारी रिलायंस इंडस्ट्रीज रिलायंस रिटेल रिलायंस स्टोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें