Free Jio AI Cloud Storage: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के एक्सपिरियंस को और बेहतर करने के लिए एक नया ऑफर लेकर आया है। कंपनी अब Jio AI Cloud Storage सर्विस के तहत 50GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज दे रही है। यह सुविधा जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स को मिलेगी, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों हैं।
किन यूजर्स को मिलेगा फ्री क्लाउड स्टोरेज?
- Prepaid users: जो यूजर्स ₹299 या उससे अधिक वाले प्लान खरीदेंगे, उन्हें यह सुविधा मिलेगी।
- Postpaid Users: ₹349, ₹449, ₹649, ₹749 और ₹1549 वाले प्लान्स लेने वाले यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
क्या है Jio AI Cloud Storage?
Jio AI Cloud Storage एक क्लाउड-बेस्ड सर्विस है जिसमें यूजर्स अपने फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट को Jio के सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका फोन खो जाए या डैमेज हो जाए, तो भी आप किसी भी डिवाइस से अपनी फाइल्स एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही, इससे फोन का इंटरनल स्टोरेज भी खाली रहेगा।
क्लाउड स्टोरेज के फायदे
- फोन स्टोरेज की बचत: जरूरी फाइल्स को क्लाउड पर सेव करके फोन का स्पेस फ्री कर सकते हैं।
- कहीं से भी एक्सेस: किसी भी डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट) से अपनी फाइल्स देख सकते हैं।
- सुरक्षित बैकअप: फोन खोने या खराब होने पर भी डेटा सुरक्षित रहेगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
Jio AI Cloud Storage का इस्तेमाल करने के लिए MyJio ऐप पर जाकर साइन अप करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपनी फाइल्स को क्लाउड पर अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे, यह सुविधा सीमित समय के लिए हो सकती है, इसलिए जल्दी से इसका लाभ उठाएं।
साइबर ठगों की चाल से सावधान हो जाएं BSNL यूजर्स, SIM कार्ड ब्लॉक होने की दे रहे झूठी धमकी
हाल ही में BSNL यूजर्स को KYC अपडेट न करने पर 24 घंटे में SIM ब्लॉक होने के फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। BSNL और TRAI ने स्पष्ट किया है कि यह एक धोखाधड़ी है और कंपनी की तरफ से ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजा गया।
साइबर ठग लोगों की निजी जानकारी चुराने के लिए ऐसे मैसेज भेज रहे हैं। PIB फैक्ट चेक ने भी इन्हें फर्जी बताया है। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो उसे अनदेखा करें और अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। पढ़ें पूरी खबर