Advertisment

JIO 5G: देश के 1,000 शहरों में 5जी नेटवर्क लाएगा रिलायंस जियो

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी जियो ने देश के 1,000 छोटे-बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क कवरेज का ढांचा खड़ा करने की योजना बनाई है और इसके लिए अपनी फाइबर क्षमता के विस्तार के साथ पायलट योजना भी संचालित कर रही है।

author-image
Bansal news
JIO 5G: देश के 1,000 शहरों में 5जी नेटवर्क लाएगा रिलायंस जियो

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी जियो ने देश के 1,000 छोटे-बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क कवरेज का ढांचा खड़ा करने की योजना बनाई है और इसके लिए अपनी फाइबर क्षमता के विस्तार के साथ पायलट योजना भी संचालित कर रही है।

Advertisment

संचालन के लिए कंपनी ने किया टीमों का गठन

 रिलांयस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष किरण थॉमस ने एक बयान में भारत में 5जी सेवाएं मुहैया कराने से जुड़ी अपनी तैयारियों का ब्योरा देते हुए कहा कि इसके सफल संचालन के लिए कंपनी ने कई समर्पित टीमों का गठन किया हुआ है।

तैयार कर ली गई है योजना

थॉमस ने कहा, 'देश भर के करीब 1,000 शहरों में 5जी कवरेज की योजना तैयार कर ली गई है। जियो अपने 5जी नेटवर्क पर स्वास्थ्य देखभाल एवं औद्योगिक स्वचालन जैसे उन्नत क्षेत्रों में परीक्षण भी करती रही है।

कई शहरों में चल रही 5जी नेटवर्क की पायलट परियोजना

थॉमस ने कहा कि जियो देश के कई शहरों में 5जी नेटवर्क की पायलट परियोजना भी चला रही है। इसके साथ ही त्रिआयामी मानचित्रों की मदद से 5जी सेवा की शुरुआत के लिए नेटवर्क का खाका भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हम अत्य़ाधुनिक तकनीक की मदद से नेटवर्क का खाका बना रहे हैं। इसकी वजह यह है कि 5जी बेहद अनूठी प्रौद्योगिकी है जिसे बेहद उन्नत नेटवर्क नियोजन तकनीकों की जरूरत है।

Advertisment

5जी स्पेक्ट्रम के नीलामी की संभावना  

इस तरह 5जी नेटवर्क लाने की मंजूरी मिलते ही हम अपनी शुरुआत को प्राथमिकता के हिसाब से तय कर पाएंगे।' 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही शुरू होने की संभावना है।

Jio Technology News in Hindi JIO 5G jio 5g smartphone jio 5g phone jio 5g in india jio 5g india jio 5g launch in india jio 5g mobile jio 5g mobile price jio 5g speed test jio phone 5g jio 5g apn settings 2020 jio 5g india announced jio 5g india launch date jio 5g launch date in india jio 5g mobile launch date in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें