Advertisment

JIO की सर्विस ठप : देश भर में नहीं लग रहे जियो के मोबाइल, नहीं लग रहे इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल

Reliance Jio Service Down: देश में रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 01 दिसंबर से शुरू हुई है।

author-image
Aman jain
Reliance Jio service down in india Calling problems

Reliance Jio Service Down

Reliance Jio Service Down: देश में रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 01 दिसंबर से शुरू हुई है।

Advertisment

देश के कई राज्‍यों के तमाम शहरों में जियो की सर्विस डाउन है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं।

आज जियो डाउन होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लगातार कंप्लेंट कर रहे हैं।

X पर हो रहीं कंप्लेंट

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक यूजर ने लिखा कि ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम JIO नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारे पास सिग्नल तो हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_708560" align="alignnone" width="757"]publive-image jio service down[/caption]

लेकिन हम कॉल कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, न ही रिसीव कर पा रहे हैं और न ही मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव कर पा रहे हैं। @JioCare हम नवा रायपुर में दोपहर से ही इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं’।

https://twitter.com/Rahulverma_1107/status/1863193355242336481

जियो केयर से मिली जानकारी

जियो केयर के मुताबिक मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कस्टमर को कॉल करने और रिसीव करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये अस्थाई समस्या है। हमारी टीम इस समस्या का समाधान करने में जुटी है। अगले कुछ ही घंटों में समस्या का समाधान हो जाएगा।

Advertisment

publive-image

नहीं लग रहा टोल फ्री नंबर

जियो की सर्विस डाउन होने के बीच यूजर्स जिओ के टोल फ्री नंबर 1800 88 99999 पर कॉल कर रहे हैं। हालांकि कस्टमर केयर का नंबर भी नहीं लग रहा है। इससे यूजर्स अपनी शिकायत भी दर्ज नहीं करा पा रहे हैं।

ऐसे में यूजर्स के पास सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही सहारा है। जियो यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार जिओ को टैग कर शिकायत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक सर्विसेज ठप होने को लेकर जिओ का कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें-

Netflix यूजर्स ध्यान दें: सब्स्क्रिप्शन के नाम पर हो सकता है स्कैम, ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, जानें कैसे बचें?

Netflix Users Beware
नेटफ्लिक्स यूजर्स को अब अधिक सतर्क रहने की आवश्कता है। क्योंकि स्कैमर्स अब नेटफ्लिक्स के नाम पर नया स्कैम लेकर आए हैं। इस स्कैम में यूजर्स के पास एक मैसेज आता है कि उन्होंने अपना नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन जमा नहीं किया है।
इसके जरिए स्कैमर्स आपका नेटफ्लिक्स क्रेडेंशियल और क्रेडिट कार्ड की जानकारी आसानी से ले लेते हैं। पढ़ें पूरी खबर..........
Advertisment
Reliance Jio service down Jio service down in india Jio down in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें