Reliance Jio Offers: iPhone 15 सीरीज को हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुआ है। iPhone 15 को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही Jio ने जबरदस्त ऑफर देने की घोषणा की है। ऑफर केवल iPhone 15 मॉडल पर लागू होगा।
iPhone 15 की भारत में कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। तो आइये जानते हैं Jio नए ऑफर के बारे में:
iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये ऑफर
बता दें कि खरीदार Jio के आधिकारिक चैनलों से ‘मेक इन इंडिया’ iPhone 15 को खरीदकर 2,394 रुपये में होने वाले छह महीने के रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं। वेनिला मॉडल को रिलायंस डिजिटल, JioMart और Reliance के ऑफलाइन आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।
3GB डेटा का मिलेगा लाभ
कंपनी का कहना है कि रिलायंस के आधिकारिक चैनलों से iPhone 15 खरीदने वाले खरीदार अगले छह महीनों के लिए 399 रुपये प्रति माह के मानार्थ रिचार्ज का लाभ उठाने के पात्र होंगे।
यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं इसमें प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। जहां तक डेटा की बात है तो जियो रिचार्ज पर प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर करता है।
कुल मिलाकर 2,394 रुपये के हैं।
Jio Sim के बिना उठाएं लाभ
ऑफर 149 रुपये या उससे अधिक के प्रीपेड एक्टिवेशन पर उपलब्ध होगा। यदि आपके पास Jio सिम नहीं है, तो आप इन लाभों का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कर सकते हैं या एक नया सिम खरीद सकते हैं।
प्रोसेस क्या है?
नए डिवाइस में सिम डालने के बाद अगले 72 घंटों में ये लाभ ऑटो-क्रेडिट हो जाएंगे। ग्राहकों को SMS और E-Mail के माध्यम से एक्टिवेशन के बारे में सूचित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
ODI Match In Indore: होलकर स्टेडियम में कल खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, आज इंदौर पहुंचेंगी दोनों टीमें
MP Weather Update: भारी बारिश के चलते खुले भदभदा डेम के गेट, बड़े तालाब का लेवल बढ़ा
Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया
MP Election 2023: रहली विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
“अगर मुझे मौका मिला…” अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट
Reliance Jio Offers, iPhone 15, Jio, iPhone, Recharge, Jio Offers, Jio Sim, आईफोन 15, Offer On iPhone 15