Advertisment

Reliance Jio 5G Services: आज से इन शहरों में 5G हुई स्पीड ! अब मेट्रो स्टेशनों पर जियो ट्रू5जी नेटवर्क रहेगा उपलब्ध

author-image
Bansal News
Reliance Jio 5G Services: आज से इन शहरों में 5G हुई स्पीड ! अब मेट्रो स्टेशनों पर जियो ट्रू5जी नेटवर्क रहेगा उपलब्ध

नई दिल्ली। Reliance Jio 5G Services रिलायंस जियो ने दिल्ली के बाद गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी है। दूरसंचार कंपनी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी और दावा किया कि इन इलाकों में 5जी सेवाएं बहाल करने वाली वह पहली कंपनी है।

Advertisment

जानें किन शहरों में शुरू 

रिलायंस जियो दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बैंग्लुरु और नाथद्वारा में अपनी सेवाएं पहले ही शुरू कर चुकी है। इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- दिल्ली सबसे नया है। विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी के नेटवर्क सिगनल दिल्ली-एनसीआर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों और क्षेत्रों में मिलने लगेंगे। ज्यादतर आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर जियो ट्रू5जी नेटवर्क उपलब्ध होगा।

 वेलकम ऑफर हुए शुरू

दिल्ली में जियो के ग्राहक पहले ही जियो ट्रू5जी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। एनसीआर क्षेत्र में 5जी सेवाएं शुरू करने के बाद ग्राहकों को जियो 'वेलकम ऑफर' का आमंत्रण मिलना शुरु हो जाएगा। इस पेशकश के तहत ग्राहकों को असीमित 5जी डेटा और एक जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। इसके लिए ग्राहकों को कोई कीमत नही चुकानी होगी।

Reliance Jio Reliance Reliance Industries reliance jio 5g akash ambani launch jio 5g services jio 5g services pm modi to launch 5g services pm modi will launch 5g services reliance agm reliance AGM 2022 reliance akash ambani reliance jio 5g launch plans latest news updates reliance jio 5g service reliance jio 5g services reliance jio 5g services now available in hyderabad reliance jio 5g smartphone reliance moves to 5g reliance news reliance on jio 5g
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें