Advertisment

Reliance Industries: बढ़ गया रिलायंस का दायरा, रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल ने खरीदी एक और कंपनी

सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स (SPTex) को खरीद लिया है।

author-image
Bansal News
Reliance Industries: बढ़ गया रिलायंस का दायरा, रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल ने खरीदी एक और कंपनी

Reliance Industries: बिजनेस के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर दिग्गज कंपनी रिलायंस ने अपने कारोबार आज और बढ़ा लिया है जहां पर सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स (SPTex) को खरीद लिया है।  जिसकी खरीदी की कीमत करोड़ो में है।

Advertisment

जानें डील के बारे में

आपको बताते चलें कि, यह डील कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) और SPL-SPTex के रिलेटेड लेंडर्स के अप्रूवल के अंतर्गत है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्री की मानें तो रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल अपने डाउनस्ट्रीम पॉलिएस्टर कारोबार में ग्रोथ की स्ट्रेटजी के तहत यह अधिग्रहण कर रही है। जैसा कि, आपको बताते चलें कि, SPL की दाहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में 2 प्रोडक्शन यूनिट हैं जिसमें टेक्सचराइज्ड यार्न का प्रोडक्शन होता है।

जानें कैसा था 2021 मेंSPL का टर्नओवर

आपको बताते चलें कि, फाइनेंशियल ईयर 2019, 2020 और 2021 में SPL का टर्नओवर 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपए  रहा तो वहीं पर इसी अवधि में SPTex का टर्नओवर 337.02 करोड़, 338.00 करोड़ और 267.40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।

Reliance Reliance Industries Limited Reliance Industries reliance share reliance share latest news reliance share news reliance industries agm Reliance Industries Limited (RIL) reliance industries limited agm reliance industries share reliance industries share latest news reliance industries share news reliance industries share price reliance industries stock news reliance share news today reliance stock reliance stock analysis reliance stock news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें