/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/कंपनी.jpg)
Reliance Industries: बिजनेस के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर दिग्गज कंपनी रिलायंस ने अपने कारोबार आज और बढ़ा लिया है जहां पर सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स (SPTex) को खरीद लिया है। जिसकी खरीदी की कीमत करोड़ो में है।
जानें डील के बारे में
आपको बताते चलें कि, यह डील कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) और SPL-SPTex के रिलेटेड लेंडर्स के अप्रूवल के अंतर्गत है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्री की मानें तो रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल अपने डाउनस्ट्रीम पॉलिएस्टर कारोबार में ग्रोथ की स्ट्रेटजी के तहत यह अधिग्रहण कर रही है। जैसा कि, आपको बताते चलें कि, SPL की दाहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में 2 प्रोडक्शन यूनिट हैं जिसमें टेक्सचराइज्ड यार्न का प्रोडक्शन होता है।
जानें कैसा था 2021 मेंSPL का टर्नओवर
आपको बताते चलें कि, फाइनेंशियल ईयर 2019, 2020 और 2021 में SPL का टर्नओवर 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपए रहा तो वहीं पर इसी अवधि में SPTex का टर्नओवर 337.02 करोड़, 338.00 करोड़ और 267.40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें