Advertisment

Reliance Industries Market cap: रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार, बनी देश की पहली कंपनी, ये हैं भारत की टॉप 5 कंपनियां

Reliance Industries Market cap: अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार पहुंचा.

author-image
Bansal news
Reliance Industries Market cap: रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार, बनी देश की पहली कंपनी, ये हैं भारत की टॉप 5 कंपनियां

हाइलाइट्स

  • 20 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी (RIL)

  • जिओ फाइनेंशियल सर्विस का रहा अहम योगदान

  • तीन महीने में कंपनी ने की 29 फीसदी की ग्रोथ

Advertisment

Reliance Industries Market cap: भारत के सबसे अमीर सख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैप आज 20 लाख करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है. रिलायंस इंडस्ट्री ने आज 2,958 रुपए का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया.  जिससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा. कंपनी के शेयरों में बीते 3 महीने में 29% का रिकॉर्ड चढ़ाव आया है. कंपनी की ये ग्रोथ पूरे बाजार की ग्रोथ से ज्यादा है. बीते तीन महीने में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में केवल 10 फिसदी की ग्रोथ हुई है.

संबंधित खबर: Fall in Oilseeds Prices: विदेशी बाजार में सोयाबीन दाम में गिरावट, जानें MP के किसानों को क्यों नहीं मिल रहा तिलहन पर MSP का लाभ

   52 हफ्तों के हाई लेवल पर कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) में आज 1.89% की तेजी आई. इसके बाद कंपनी ने 52 वीक के हाई लेवल का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही रिलायंस का कुल मार्केट कैप 20.01 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. मार्केट कैप के हिसाब से यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है. मुंबई बेस्ड ये ग्रुप, ऑयल से लेकर टेलिकॉम और रिटेल सेक्टर में काम करता है.

Advertisment

   मार्केट की बाकी बड़ी कंपनियों की स्थिति

मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस टॉप पर है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) का नंबर आता है. जिसकी मार्केट कैपिटल इस समय 15. लाख करोड़ है. TCS दूसरे पायदान पर है. तीसरे और चौथे नंबर पर बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियां हैं. तीसरे नंबर पर 10.56 लाख करोड़ के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC) है. चौथे नंबर पर 6.98 करोड़ के साथ आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक है. पांचवे नंबर पर टेक कंपनी इन्फोसिस 6.97 लाख करोड़ के साथ है.

    रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ में जिओ का हाथ

रिलायंस की सब्सिडियरी  कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी आरआईएल (RIL) की ग्रोथ में अहम रोल निभाया है. जिओ फाइनेंस की हालिया लिस्टिंग ने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. जिओ का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपये है. बता दें कि रिलायंस का शेयर प्राइस वर्तमान में पूर्व-डीमर्जर प्राइस पर कारोबार कर रहा है.

mukesh ambani indian stoke market bse market capital of reliance reliance capital Reliance Industries Market cap stoke market
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें