नई दिल्ली। Reliance Foundation Scholarship रिलायंस फाउंडेशन 27 राज्यों के 5,000 छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान करीब दो लाख रुपये दिए जाएंगे। रिलायंस फाउंडेशन ने दिसंबर 2022 में घोषणा की थी कि वह अगले 10 वर्षों के दौरान 50 हजार छात्रवृत्तियां देगा। छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा।
युवाओं के सपनों को देगी पंख
रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा ”हमें उम्मीद है कि रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति युवाओं के सपनों को नए पंख देगी। भारत के विभिन्न भौगोलिक इलाकों में विभिन्न विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है।” उन्होंने आगे कहा, ”छात्रवृत्ति के लिए लड़कियों और लड़कों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। हम चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और हमें विश्वास है कि वे अपने सपनों को साकार करने के साथ ही भारत की प्रगति में भी योगदान करेंगे।”
A moment of celebration and inspiration!
Reliance Foundation proudly presents results for its UG scholarships and recognises the outstanding accomplishments of our students.
Visit our website now! https://t.co/D6MSSh7yDN #RelianceFoundationUndergraduateScholarships pic.twitter.com/lwgbPMkXMm
— Reliance Foundation (@ril_foundation) May 22, 2023
योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर मिलेगी छात्रवृत्ति
रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति विद्यार्थी की योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है। कुल 5,000 छात्रवृत्ति के लिए 4,984 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले लगभग 40,000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।