Reliance AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM) में AI क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का क्लाउड स्टोरेज फ्री दिया जाएगा।
दिवाली पर लॉन्च होगा ऑफर
रिलायंस जियो दिवाली पर क्लाउड स्टोरेज का ऑफर लॉन्च करेगी। इसमें आप फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट सहित अन्य डिजिटल कंटेंट स्टोर कर सकेंगे।
बोनस शेयर देने पर विचार करेगी रिलायंस
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 5 सितंबर को 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर देने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि जियो 8 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। हर जियो यूजर हर महीने 30 GB डाटा का कंजप्शन करता है। इसकी कीमत वर्ल्ड एवरेज की एक चौथाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई भी दी।
एनुअल जनरल मीटिंग की बड़ी बातें
रिलायंस ने दी 17 लाख नौकरियां
रिलायंस कंपनी ने नया इन्सेंटिव बेस्ड एम्प्लॉयमेंट सिस्टम अपनाया है। कंपनी ने पिछले साल 17 लाख नौकरियां दी हैं। मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में रिसर्च और डेवलपमेंट पर 3 हजार 643 करोड़ से ज्यादा खर्च किया है।
1 लाख करोड़ के पार रेवेन्यू
रिलायंस जियो एक फास्टेस्ट ग्रोइंग डिजिटल कंपनी बनी है। इसका रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए पार हो गया है। जियो ने देश को 5G डार्क से 5G ब्राइट में बदला है। पिछले साल जियो ट्रू 5G का पूरे देश में रोलआउट पूरा किया गया है।
जियो फोनकॉल AI लॉन्च
रिलायंस जियो ने एक नई AI पावर्ड सर्विस जियो फोनकॉल AI लॉन्च की है। ये नया AI फीचर जियो यूजर्स के रोज के फोन में AI फीचर को इंटीग्रेट करता है। यूजर इससे फोन कंवर्सेशन को रिकॉर्ड, ट्रांसक्रिप्ट और ट्रांसलेट कर सकेंगे।
जियो के 49 करोड़ कस्टमर
मुकेश अंबानी ने बताया कि देश में जियो के 49 करोड़ कस्टमर हैं। हर जियो कस्टमर एवरेज 30 GB डेटा हर महीने इस्तेमाल कर रहा है। मौजूदा डेटा की कीमत ग्लोबल एवरेज के एक चौथाई और विकसित देशों में डेटा की कीमत का 10 प्रतिशत है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में अनंत चतुर्दशी को सरकारी छुट्टी घोषित, एक दिन का अवकाश लेने पर मिलेगा 4 दिन का फायदा
जियो होम में मिलेंगे नए फीचर्स
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि जियो होम में नए फीचर्स मिलेंगे। JIO TV OS को सेटअप बॉक्स में लॉन्च किया है। AI से अब JIO सेटअप बॉक्स का इस्तेमाल करना आसान होगा।