Advertisment

Mansarovar Global University : नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर लिखी किताब "क्रांतिसंत " का विमोचन

Mansarovar Global University : नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर लिखी किताब "क्रांतिसंत " का विमोचन Release of the book Krantisant written on Netaji Subhash Chandra Bose at Mansarovar Global University vkj

author-image
deepak
Mansarovar Global University : नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर लिखी किताब

Mansarovar Global University : मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक विशेष आयोजन के तहत डॉक्टर सुधीर आज़ाद द्वारा नेताजी पर लिखित किताब "क्रांतिसंत " का विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि , ग्रुप कमांडर- एन सी सी भोपाल के ब्रिगेडियर संजोय घोष, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार एवं मध्य प्रदेश अकादमी के पूर्व निदेशक डॉक्टर देवेंद्र दीपक , मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर कर्नल एच आर रुहिल एवं स्वयं डॉक्टर सुधीर आज़ाद मौजूद थे।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम में मानसरोवर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ही प्रदेश के करीब 200 एन सी सी कैडेट्स , अन्य विद्यालयों के स्टूडेंट्स और टीचर्स शामिल हुए। विधिवत शुभारम्भ सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन से किया गया। अतिथि स्वागत के बाद डॉक्टर आज़ाद द्वारा निर्देशित एक शार्ट फिल्म "मैं भारत " प्रदर्शित की गयी। जिसमे हमारे कर्तव्यों एवं दायित्वों को खूबसूरती से दिखाया गया। इसके बाद किताब क्रांतिसंत का विमोचन किया गया।

publive-image

किताब के बारे में चर्चा करते हुए ब्रिगेडियर संजोय घोष ने बताया की किताब पूरी तरह से ऊर्जा से भरी है और यूट्यूब और इंटरनेट के दौर में छात्रों को किताबों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। डॉक्टर देवेंद्र दीपक ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस एवं आदर्शों को जीवन में उतारने की जरुरत है। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर कर्नल एच आर रुहिल ने नेताजी से जुड़े कई रोचक किस्से स्टूडेंट्स से साझा किये और कहा कि क्रांतिसंत किताब हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए। नेताजी के जीवन पर पहला अकादमिक शोध करने वाले एवं उन पर कई साहित्य लिख चुके डॉक्टर सुधीर आज़ाद ने किताब पर चर्चा करते हुए बताया कि नेताजी का सम्पूर्ण जीवन सीखने योग्य है। रंगून में दिया गया उनका नारा "तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा " आज भी बच्चों की जुबान पर रहता है।

publive-image

चर्चा को मॉडरेट कर रहे जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता स्पर्श द्विवेदी ने किताब से जुडी कई रोचक बातें एवं किस्से डॉक्टर आज़ाद से सुने और श्रोताओं के सवालों को डॉक्टर आज़ाद के सामने रखा। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस आयोजन पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉक्टर आज़ाद को धन्यवाद दिया क्यूंकि उन्होंने आज के परिप्रेक्ष्य में नेताजी को क्रांतिसंत के रूप में प्रस्तुत किया । वहीँ ग्रुप की चांसलर मंजुला तिवारी ने सभी अतिथियों को मानसरोवर परिसर में पधारने का धन्यवाद दिया और डॉक्टर आज़ाद को इस किताब के लिए अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advertisment
university glocal university himalayan university manav bharti university mansarovar Mansarovar Global University mansarovar Global University bhopal the global open university nagaland mansarovar global university approval mansarovar global university dental hospital mansarovar global university fake or real mansarovar global university ka kalash room ka photo mansarovar global university ranking mansarover global university ka kalash room ka photo Subhash Chandra Bose book Krantisant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें