Advertisment

Corona Emergency: कोरोना वायरस आपातकाल में दी जाएगी ढील, सरकार जल्द लेगी फैसला

Corona Emergency: कोरोना वायरस आपातकाल में दी जाएगी ढील, सरकार जल्द लेगी फैसला, Relaxation will be given in Corona virus emergency the government will take a decision soon

author-image
Shreya Bhatia
Corona Emergency: कोरोना वायरस आपातकाल में दी जाएगी ढील, सरकार जल्द लेगी फैसला

तोक्यो। ( एपी ) अगले महीने शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों की तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटा जापान संक्रमण दर में कमी आने के बाद इस सप्ताह तोक्यो और छह अन्य शहरों में कोरोना महामारी के कारण लगा आपातकाल हटाने की घोषणा कर सकता है। जापान में मार्च के बाद से एक समय रोजाना 7000 मामले सामने आ रहे थे और तोक्यो, ओसाका तथा अन्य महानगरों में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों सेअस्पताल भर गए थे । उसके बाद से हालांकि मरीजों की संख्या में कमी आई है ।

Advertisment

आपातकाल हटाने की घोषणा की

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा इस सप्ताह आपातकाल हटाने की घोषणा कर सकते हैं जो रविवार तक लागू है । ओलंपिक के आयोजन का आम जनता और चिकित्सा समुदाय द्वारा विरोध किये जाने के बावजूद सुगा ने कहा कि वह 23 जुलाई से खेलों की सुरक्षित मेजबानी को लेकर प्रतिबद्ध हैं । चुनाव से पहले ओलंपिक का आयोजन सुगा के लिये राजनीतिक जुआ भी साबित हो सकता है।

रोजाना 7000 मामले सामने आ रहे

महामारी से निपटने में सरकार के रवैये, टीकाकरण की धीमी गति और ओलंपिक के दौरान महामारी के नहीं फैलने देने के प्रयासों को लेकर कोई ठोस रणनीति के अभाव के कारण सरकार की काफी आलोचना हो रही है । विशेषज्ञों की गुरूवार को हुई बैठक में तोक्यो, इची, होकाइडो, ओसाका, क्योटो, हियोगो और फुकुओका से आपातकाल हटाने को प्रारंभिक मंजूरी दे दी गई। सरकार की कोरोना पैनल के प्रमुख डॉक्टर शिगेरू ओमि ने कहा ,‘‘हमें हरसंभव प्रयास करना होगा और ठोस वित्तीय मदद भी ।

कोरोना वायरस covid 19 कोविड 19 COVID-19 Cases coronavirus Japan जापान tokyo olympics olympics Other Hindi News Other Sports Hindi News Other Sports News in Hindi Sports News In Hindi tokyo tokyo 2020 Tokyo state emergency ओलंपिक कोविड-19 ढील टोक्यो टोक्यो ओलंपिक टोक्यो ओलंपिक्स टोक्यो स्टेट इमरजेंसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें