अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश के 13 में से आठ जिलों में एक से सात जुलाई के बीच प्रतिदिन कोविड-19 कर्फ्यू में तीन और घंटे यानी रात नौ बजे तक की छूट दी जाएगी। शेष पांच जिलों में मौजूदा समय के अनुसार शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच कर्फ्यू लागू रहेगा क्योंकि इन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां कोविड-19 हालात पर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, चित्तूर, कृष्णा और प्रकाशम जिलों में मामलों की अधिक संख्या के चलते शाम छह से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाद में संक्रमण दर की समीक्षा के पश्चात इन पांच जिलों में कर्फ्यू में ढील देने पर फैसला लिया जाएगा।
Andhra Pradesh reports 2224 new #COVID19 cases, 4174 recoveries and 31 deaths in the last 24 hours.
Total cases 18,82,096
Total recoveries 18,27,214
Death toll 12,630Active cases 42,252 pic.twitter.com/yTeNntjeaY
— ANI (@ANI) June 28, 2021
इससे पहले आंध्र प्रदेश में लागू लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि इसमें चार घंटे की छूट भी दी गई है। प्रदेश में 21 जून से कर्फ़्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी है। बता दें कि राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार पांच मई को लगाया गया था। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया।