Advertisment

CoronaVirus in India: इस प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील, पांच जिलों में लागू रहेगी सख्ती

CoronaVirus in India: इस प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील, पांच जिलों में लागू रहेगी सख्ती, Relaxation in corona curfew in 8 districts of this state strictness will be applicable in five districts

author-image
Shreya Bhatia
CoronaVirus in India: इस प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील, पांच जिलों में लागू रहेगी सख्ती

अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश के 13 में से आठ जिलों में एक से सात जुलाई के बीच प्रतिदिन कोविड-19 कर्फ्यू में तीन और घंटे यानी रात नौ बजे तक की छूट दी जाएगी। शेष पांच जिलों में मौजूदा समय के अनुसार शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच कर्फ्यू लागू रहेगा क्योंकि इन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां कोविड-19 हालात पर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, चित्तूर, कृष्णा और प्रकाशम जिलों में मामलों की अधिक संख्या के चलते शाम छह से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाद में संक्रमण दर की समीक्षा के पश्चात इन पांच जिलों में कर्फ्यू में ढील देने पर फैसला लिया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1409470923980169227

इससे पहले आंध्र प्रदेश में लागू लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि इसमें चार घंटे की छूट भी दी गई है। प्रदेश में 21 जून से कर्फ़्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी है। बता दें कि राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार पांच मई को लगाया गया था। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया।

Advertisment
News corona covid vaccine Covid Vaccine national National News national news hindi news Andhra Pradesh Latest state News state Headlines State News state News in Hindi राज्य Samachar Goa aandhra Pradesh andhara pradesh news andhra pradesh lockdown corona curfew extended Corona Virus in Andhra Pradesh CoronaVirus in Andhra Pradesh Global Tender highest package in andhra pradesh highest package of salary Jagan Mohan Reddy Jagan Reddy twins in andhra pradesh university in andhra pradesh Vijaywada news आंध्र प्रदेश न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें