/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Happy-Mothers-Day-2024-2.webp)
Happy Mothers Day 2024: हम हर साल 12 मई को Mothers Day मनाते हैं. सबसे प्यारी, सबसे अनमोल – माँ. माँ, जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है. माँ, जो हमें प्यार से नहलाती है, हमें सिखाती है, हमें संभालती है, और हमें हमेशा साथ रखती है. जब दुनिया हमारे साथ नहीं होती, तब माँ हमारे साथ होती है.
माँ की ममता, ममता की मिठास, और ममता की शक्ति को कोई शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। माँ हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा होती हैं, जो हमें जीने की कला सिखाती हैं.
माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है। उनकी ममता और प्यार हमें शक्ति और साहस देते हैं. माँ का प्यार हमें सच्चाई की ओर ले जाता है और हमें सही राह दिखाता है. आज हम आपको कुछ अच्छी मदर्स डे पर विशेष बताएंगे जिनसे आप अपनी माँ को विश कर सकते हैं.
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूँद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर माँ अकेली ही काफी है
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-175807.png)
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है
बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है
होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है
ऐसी सिर्फ और सिर्फ माँ होती है
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-175852.png)
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ,
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-180022.png)
जिंदगी की खूबसूरती का एहसास मुझे तब होता है
जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ,
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-180236.png)
सोच समझ कर बर्बाद करना मुझे
बहुत प्यार से पाला है मेरी माँ ने मुझे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-180410.png)
माँ कैसे भुला दूं मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दूं उसके ऐतबार को
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ
छोड़ दूं उसके खातिर मैं इस संसार को
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-180526.png)
रात भर मैंने ख्वाबों में
जन्नत की सैर की
जब सुबह उठा तो
मेरा सर माँ की गोद में था
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-180643.png)
ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे आसमां कहते हैं,
जहाँ में जिसका अंत
नहीं उसे माँ कहते हैं,
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-180950.png)
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ ने गोद में उठाकर जब प्यार किया था
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-10-181042.png)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें