Advertisment

Relationship Tips: इन खास बातों से अपने पार्टनर का दोबारा जीते विश्वास, जिंदगी बन जाएगी आसान

अगर आप भी इस तरह के दौर से गुजरे रहे या आपका कोई अपना रूठ गया है उसका विश्वास कम हुआ है तो कुछ बातों का ख्याल रख अपने रिश्ते को बचा सकते है।

author-image
Bansal News
Relationship Tips: इन खास बातों से अपने पार्टनर का दोबारा जीते विश्वास, जिंदगी बन जाएगी आसान

Relationship Tips: जहां पर जिंदगी के दौर में किसी भी परिस्थिति में कपल अपने समस्याओं को मिलकर एक साथ चलता है लेकिन कहीं पर मनमुटाव और विश्वास कम होने की बातें भी हो जाती है। अगर आप भी इस तरह के दौर से गुजरे रहे या आपका कोई अपना रूठ गया है उसका विश्वास कम हुआ है तो कुछ बातों का ख्याल रख अपने रिश्ते को बचा सकते है। आइए जानते है इसके बारे में...

Advertisment

इन टिप्स से जीते अपने पार्टनर का भरोसा

आप अपने प्यारे से रिश्ते को वापस पाने के लिए इन खास टिप्स से दोबारा भरोसा जीत सकते है जानते है...

1- अपनी गलती को माने जरूर

आपको बताते चलें, जिंदगी के उस दौर में ख्याल रखें कि, अगर आपकी वजह से आपको लेकर पार्टनर का विश्वास कम हुआ है तो इसे इग्नोर करने की सलाह ना देते हुए खुद की गलती पहचानें। दिल से अपनी गलती को लेकर सॉरी फील करें ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगेगा कि, आप रिश्ते को लेकर समझते हो। साथ ही अपनी गलती का अहसास है।

Love Relationships Advice,पार्टनर की इन बातों से जानें अपने रिश्ते की  सच्चाई, कहीं देर न हो जाए - know important points which you should know in  relationship - Navbharat Times

2- एक बार गलती करने पर सुधारे

यहां पर आपके रिश्ते में किसी प्रकार से आपने, आपके पार्टनर को लेकर गलती कर दी है तो इसे बार-बार दोहराने की बजाय दूर करने का प्रयास करें। किसी भी तरह की जानकारी छिपाकर पार्टनर के मन में शक पैदा न करें। सिचुएशन को सुधारने के लिए आपको अंदर से खुद से ईमानदार रहना होगा।

Advertisment

3- आमने-सामने बैठकर करें बात

दोनों के बीत किन्ही कारणों से अविश्वास की भावना आई है तो आप अपने पार्टनर से कहें आमने -सामने बैठकर बात करते है कोई भी किसी भी तरह की चीज़ एक-दूसरे से छिपाएगा नहीं। जो भी सिचुएशन होगी एक-दूसरे से शेयर करेंगे। फिर चाहे वो खुशी हो, किसी तरह की चिंता या फिर फिलिंग्स।

ऐसा करने से दोनों के बीच पुराना अटैचमेंट वापस से जुड़ जाता है जिससे रिश्ते को बराबर से संवारने में मदद मिलती है।

किसी भी चीज़ को छिपाएं नहीं

अगर किन्हीं कारणों से पार्टनर अब आप पर पूरी तरह से ट्रस्ट नहीं कर पा रहा या आप अपने पार्टनर के लिए बिल्कुल यही फील कर रहे हैं, तो आमने-सामने बैठकर बातचीत करें कि कोई भी किसी भी तरह की चीज़ एक-दूसरे से छिपाएगा नहीं। जो भी सिचुएशन होगी एक-दूसरे से शेयर करेंगे। फिर चाहे वो खुशी हो, किसी तरह की चिंता या फिर फिलिंग्स।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Pakistan Fisherman: नाव के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसा पाकिस्तानी मछुआरा, BSF ने सर क्रीक के पास किया गिरफ्तार

Dhanteras 2023: धनतेरस पर करना न भूलें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Paw Patrol-The Mighty Movie: 13 अक्टूबर को रिलीज होगी पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’, जाने डायरेक्टर ने क्या कहा

Advertisment

MP Weather Update: गुलाबी ठंड की दस्तक, भोपाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम

How To Rebuild Trust, ways to re-build trust in relationship, relationship tips, रिश्ते में विश्वास को हासिल करने के टिप्स

relationship tips How To Rebuild Trust ways to re-build trust in relationship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें