Advertisment

Relationship Tips: शादी से पहले अपने पार्टनर के लिए रखें इन बातों का ख्याल, कहीं बात हो ना जाए खराब

शादी के कुछ दिन पहले आप अपने रिश्ते को समझ लें और कई बातों का ध्यान रखें तो आपके लिए रिश्ते में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आती है।

author-image
Bansal News
Relationship Tips: शादी से पहले अपने पार्टनर के लिए रखें इन बातों का ख्याल, कहीं बात हो ना जाए खराब

Relationship Tips: हर किसी के लिए शादी जहां पर एक प्यारा सा बंधन होता है वहीं पर इस रिश्ते में अक्सर हर बातों का ध्यान पार्टनर के प्रति रखना जरूरी होता है। मनपसंद शादी में तो आप अपने पार्टनर के साथ आप एक-दूसरे की हर बातों को जानते है। लेकिन अरेंज मैरिज में अक्सर आप एक-दूसरे को हर तरीके से नहीं जान सकते है। इसलिए शादी के कुछ दिन पहले आप अपने रिश्ते को समझ लें और कई बातों का ध्यान रखें तो आपके लिए रिश्ते में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आती है।

Advertisment

इन खास बातों से आप अपने रिश्ते का ऐसे रखें ख्याल

शादी के बंधन में बंधने के बाद आप एक नई जिंदगी में प्रवेश करते है इसके लिए आप अपने रिश्ते को संभालने के लिए इन बातों का ख्याल रखें तो अपने रिश्ते को अच्छा बना सकते है।

1-एक-दूसरे को समझे

यहां पर अपनी रिलेशनशिप में अगर आप अपने पार्टनर से पहली बार मिले है और फिर बातचीत में दोनों के विचार ना मिलने पर बहस हो जाए तो, इन बातों का ख्याल आपको रखना जरूरी होता है। ऐसे में एक-दूसरे की बात समझें और डिसीजन की रिस्पेक्ट करें। गलती से भी चिल्लाकर या फिर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके जवाब न दें।

2-पार्टनर को ना महसूस हो दबाव

अगर आप किसी रिश्ते में आने वाले है तो पार्टनर के साथ इस तरह का व्यवहार ना करें, अपना रौब ना दिखाएं। पहले यह समझे कि, आपका पार्टनर कैसा है और उसके साथ कैसा व्यवहार करें। उसे रिश्ते में इस तरह का बिल्कुल महसूस ना हो कि, शादी के बाद वह किसी दबाव में रहेगा।

Advertisment

3- फोन पर बातें कर रिश्ता नहीं करे खराब

यहां पर रिश्ते में आने से पहले या सगाई के बाद आपके बीच फोन के जरिए बातचीत होने लगी है तो इन बातों का ख्याल रखें कि, ज्यादा बातचीत से मनमुटाव या झगड़े ना हो। या हो सकता है कि आपके पार्टनर को ऐसा लगने लगे कि आप उन्हें अभी से ही स्पेस नहीं दे रहे हैं।

4- एक-दूसरे के परिवार का करें सम्मान

यहां पर शादी के बंधन में केवल दो लोग ही इससे नहीं जुड़ते है दो परिवारों का मिलन भी होता है। दोनों को ही एक-दूसरे के परिवार का सम्मान करना चाहिए। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप गलती से भी अपने परिवार की छोटी सी बुराई भी पार्टनर से न करें।

ये भी पढ़ें

AIIMS Bhopal Recruitment: एम्स भोपाल में इस पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन

Advertisment

12th Fail Day 3 Collection: वीकेंड में विक्रांत की फिल्म को मिला रिस्टार्ट, तीसरे दिन की इतनी कमाई

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन, प्रियंका गाँधी का सीजी दौरा, पढ़ें आज की चुनावी हलचल

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट

Advertisment

Viral Dance Video: ‘What Jumka’ गाने पर दादी ने लगाया ठुमका, स्टेप्स देख यूजर्स भी चौकें, वीडियो हुआ वायरल

relationship tips couple mistakes in marriage couple mistakes in marriage in hindi couple mistakes in relationship couple mistakes in relationship in hindi engagement to marriage in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें