Advertisment

Relationship Tips: मैरिज सेपरेशन से गुजर रहे दोस्त की इन तरीकों से करें मदद, दूर होगा अकेलापन

तनाव और अकेलेपन से बाहर निकालने के लिए प्रयास करने जरूरी है या मदद करके उसे संभाल सकते है। ऐसे ही टिप्स हम आपको आज बताने जा रहे है।

author-image
Bansal News
Relationship Tips: मैरिज सेपरेशन से गुजर रहे दोस्त की इन तरीकों से करें मदद, दूर होगा अकेलापन

Relationship Tips: हर किसी जिंदगी में एक दिन ऐसा आता है जहां हम खुशियों की आस में बिखर से जाते है और खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है ऐसे में दोस्त या सहारा मिल जाए तो जीवन दोबारा जिया जाता है। ऐसे आजकल की लाइफ में शादी होना और फिर एक मोड़ पर सेपरेशन का दर्द भी झेलना पड़ता है अगर आपके आस-पास भी आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ ऐसा हुआ है तो तनाव और अकेलेपन से बाहर निकालने के लिए प्रयास करने जरूरी है या मदद करके उसे संभाल सकते है। ऐसे ही टिप्स हम आपको आज बताने जा रहे है आइए जानते है,

Advertisment

इन टिप्स से करें अपने दोस्त से बात

यहां पर इन टिप्स के जरिए आप आपके दोस्त के सच्चे सहारे बन सकते है,

1- सीक्रेट रखें दोस्त का दर्द

आजकल विश्वास कम लोगों पर ही किया जा सकता है ऐसे में अगर आपके दोस्त ने अपने दर्द को आपसे भरोसे के साथ शेयर किया है तो उसे अपने तक रखें और अन्य लोगों में शेयर ना करें। हंसी मजाक का पहलू ना बनाकर इंसान की सिचुएशन का ख्याल रखें। यहां पर बता दें, दोस्त का इस तरीके से तलाक बहुत ही प्राइवेट और सेंसिटिव मैटर होता है, तो अच्छे दोस्त होने के नाते आपको प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।

2- दोस्त की बातों को सुनें

आपको बताते चलें, दोस्त के दर्द को पहले समझे उसकी बातों को सुनें कि, वो क्या कहना चाहता है अक्सर हम सलाह देने लगते है गलती किसकी थी, तुम्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था, इस तरीके से सिचुएशन हैंडल करते, तो ऐसा न होता....जैसी बातें दोस्त के साथ न करें।

कहते है कि, शेयर करने से कई बार दुख कम होते हैं, जो जिस मानसिक स्थिति से आपका दोस्त गुजर रहा है, हो सके आपके साथ अपनी बातें शेयर कर उसका जी हल्का हो जाए। आपको यहां पर ख्याल रखने की जरूरत है।

Advertisment

3- कोशिश करें दोस्त की मदद करते रहे

यहां पर आप दोस्त की समस्या को सुनना चाहते और समझना चाहते है तो इसके लिए पहले समय निकालें, अगर आपका कोई अच्छा दोस्त इस वक्त अकेला है, तो ऐसे में आगे बढ़कर उसकी मदद के लिए पूछें क्योंकि कई बार अकेलापन और बेवजह की चिंता आदमी को गलत कदम उठाने पर भी मजबूर कर सकती है।

ये भी पढ़ें

MP Khurai News: 5 अक्टूबर को खुरई में होगा इंवेस्टर सम्मेलन, जुटेंगे देश-विदेश के उद्योगपति

MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisment

Health Benefits of Spices: आपके दिल को दुरुस्त रखने में मददगार हैं ये 6 जरुरी मसाले

Viral Video: न्यूयॉर्क में बाढ़ से बेहाल सड़क पर मालिक के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला कुत्ता, विडियो वायरल

"Divorce Trauma, How to get over the trauma of divorce, How to Recover After Divorce, How to get over a divorce, तलाक से उबरने के तरीके,

Advertisment
relationship tips "Divorce Trauma How to get over a divorce How to get over the trauma of divorce How to Recover After Divorce तलाक से उबरने के तरीके
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें