Relationship Tips: एक अच्छे रिश्ते के लिए जहां पर हर बातों पर तालमेल बिठाना जरूरी होता है वहीं पर प्यार किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव होता है जिसमें एक-दूसरे को समझना, एक-दूसरे का सम्मान करना, एम्बिशन, लक्ष्यों और जरूरतों को जानना जैसी सारी बातें इसमें आती है।
शादी से पहले बात करना नहीं समझते जरूरी
आपको बताते चलें, प्यार हुआ और फिर अच्छा लगने के साथ कपल्स शादी का फैसला कर ही लेते है वहीं पर शादी से पहले आपस में कुछ चीजों पर बात करना भी जरूरी नहीं समझते। लेकिन शादी को लेकर कई चुनौतियां आती है जिस पर पहले ही बात कर लें तो जरूरी है।
इसके लिए किसी भी इंसान को शादी करने से पहले हमें ‘प्री मैरिटल काउंसिलिंग और प्री मैरिटल कन्वर्सेशन’ जरूर करना चाहिए, ताकि दोनों लोग समझ पाएं कि वह एक दूसरे के लिए कम्पेटिबल है या नहीं।शादी कर रहे है तो आप इन सारी बातों पर विचार कर लें जो आपको शादी से पहले पार्टनर से करनी चाहिए।
शादी से पहले कर लें ये जरूरी बातें
आप किसी से शादी के बंधन में बंधने जा रहे है तो वहीं पर आपको पार्टनर से इन खास बातों पर चर्चा कर लेनी चाहिए वो जरूरी है…..
इंटिमेसी (Intimacy)
शादी का फैसला कर लिया है लेकिन आपने जिंदगी में इंटिमेसी को लेकर बात नहीं की है तो आपको बात कर लेना जरूरी है यहां पर हम किस चीज में सहज और असहज महसूस करते हैं। इस बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और उन्हें अपने विचार बताएं।
कम्युनिकेशन (Communication)
शादी के बंधन में बंधने जा रहे है और आपके बीच परस्पर वार्तालाप नहीं है तो यहां पर तनाव की स्थिति बन सकती है बताया जा रहा है कि, र एक-दूसरे के प्रयासों की सराहना करना हो या फिर अपने पूरे दिन के बारे में बताना कि उनका दिन कैसा गुजरा, यह सब उस व्यक्ति के साथ शेयर करना महत्वपूर्ण है, जिससे हम शादी करने के बारे में सोच रहे हैं।
परिवार
शादी के बंधन में बंधने जा रहे है तो यहां पर दोनों परिवारों का एक साथ होना जरूरी होता है अगर परिवार में तालमेल बैठ जाए तो शादी में आसानी होती है परिवार एक-दूसरे को समझ पाते है जो आगे आने वाले समय के लिए अच्छा होता है।
पैसा
शादी के बंधन में बंधने जा रहे है तो आपको एक-दूसरे के पैसे पर बात कर लेनी जरूरी है। यहां पर शादी से पहले पैसे के बारे में बात करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। हम पैसे को किस तरह से देखते है, हमारी खर्च करने की आदतें और सेविंग प्लान क्या है, ये सब एक-दूसरे को बताना चाहिए। फाइनेंशियल बातों का डिस्क्शन दोनों के जीवन में आगे काम आएगा और आपका फ्यूचर बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
धर्म और विश्वास
चाहे वह आध्यात्मिक हो या धार्मिक, हमारे जो विश्वास हैं और हम जिस जीवन शैली का पालन करते हैं, उसके बारे में अपने पार्टनर को खुलकर बताएं। कई बार ऐसा हो सकता है कि आप दोनों दो अलग धर्मों के हो सकते हैं, तो इसके लिए अपने धार्मिक विश्वास के बारे में खुलकर पार्टनर से बात करें, ताकि आपको आगे चलकर किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़ें।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र के इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट जारी
Property Rules: चल और अचल संपत्ति क्या है ? क्या कहता सरकारी नियम, जानिए इस रिपोर्ट में सबकुछ
City Palace Udaipur की दस संरचनाएं, जिन्हे देखकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Spy Story: पढ़िए भारत का खतरनाक जासूस ”ब्लैक टाइगर” की कहानी, जो पाकिस्तान में बन गया था मेजर
Pre Marital Conversation, Pre Marital Conversation in hindi, Relationship tips for married couple,रिश्ते के लिए बेहद जरूरी बातचीत in hindi,प्री-मैरिज काउंसिलिंग के फायदे,प्री-मैरिज काउंसिलिंग के फायदे in hindi,