Advertisment

Relationship Tips: भूलकर भी ना करें पार्टनर से इन बातों को शेयर, रिश्ते में ला सकती है खटास

एक नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए हमें नए सिरे से हर बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर हम जरा सी भी गलती रिश्ते में कर देते है तो इसका गहरा नुकसान पहुंचता है।

author-image
Bansal News
Relationship Tips: भूलकर भी ना करें पार्टनर से इन बातों को शेयर, रिश्ते में ला सकती है खटास

Relationship tips: हर एक स्वस्थ रिश्ते के लिए दो पार्टनर के बीच खासा प्रेम औऱ विश्वास,एक-दूसरे के प्रति इज्जत, वफादारी का होना जरूरी होता है वहीं लंबे समय तक चलने के लिए यह बातें ही काम करती है। एक नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए हमें नए सिरे से हर बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर हम जरा सी भी गलती रिश्ते में कर देते है तो इसका गहरा नुकसान पहुंचता है।

Advertisment

इन सब बातों को पार्टनर से नहीं करें शेयर

यहां पर एक अच्छे रिश्ते के लिए कपल में दोनों पार्टनर को इन बातों को कभी भी किसी भी वक्त शेयर नहीं करना चाहिए।

1- एक-दूसरे के परिवार की ना करें बुराई

यहां पर हेल्दी रिश्ते के लिए आप एक-दूसरे के परिवार, सदस्य या दोस्त की हमेशा बुराई ना करते रहें। यहां पर किसी पारिवारिक सदस्य की आदतों और रहन-सहन को लेकर बार-बार बोलना मजाक बनाना सही नहीं होता है।

कोशिश करें, पार्टनर के साथ उनके परिवार के लोगों को उचित सम्मान दें, उनकी कमियां गिनाकर बार-बार नीचा ना दिखाएं।

Advertisment

2- अपने एक्स पार्टनर की बातें ना करें याद

यहां पर एक अच्छे और संतुलित रिश्ते के लिए आप शादी के बाद किसी ना किसी बात पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड की बातों से पार्टनर को कंपेयर ना करें। हर किसी में अपनी क्वालिटी, नेचर होता है जो अलग बनाता है। अगर आप प्रेजेंट रिलेशनशिप में खुश नहीं हैं, और  बार-बार उसकी बातों को जिक्र कर देते हैं ये सही नहीं होता है।

ये सभी बातें लड़का और लड़की दोनों पर लागू होती हैं।

3-सबके सामने नहीं करें अपने पार्टनर की बुराई

एक कपल होने के नाते आप पार्टनर्स एक-दूसरे की गलती या आदतों को पब्लिकली या एक-दूसरे के दोस्तों के सामने गलत तरीके से प्रस्तुत ना करें। अगर आपके पार्टनर की भी कोई बात आपको पसंद नहीं लगती, आदतें अच्छी नहीं लगती हैं तो उन्हें बार-बार बोलकर मजाक ना उड़ाएं। ऐसा करने से उसे बुरा लगेगा औऱ वह कहीं खुद को कमतर ना समझे, इन सभी बातों का ख्याल रखें।

4- अपने पार्टनर तक दोस्तों की राय ना करें व्यक्त

यहां पर किसी भी रिश्ते में आपका कोई खास दोस्त आपके पार्टनर को लेकर गलत कुछ बात करता है वैसे तो उसे टोकें क्योंकि यहां आपका इस तरह रोकना पार्टनर के प्रति प्यार दिखाता है। इन बातों को पार्टनर से तुरंत शेयर ना करें, वे या तो हर्ट होगें या फिर आपको ही ना गलत मान बैठे।

Advertisment

Relationship tips, never share these 5 secrets with partner, partner se kaun se secrets na baat kare, partner ko kaun se secrets na batayen, 5 secrets must not share with partner,

relationship tips 5 secrets must not share with partner never share these 5 secrets with partner partner ko kaun se secrets na batayen partner se kaun se secrets na baat kare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें