Advertisment

Relationship Tips: रिश्तों के बीच भूलकर न करें ये 4 गलतियां, वरना खराब हो सकता है आपका अच्छा रिश्ता

Relationship Tips: बात जब शादी की आती है, तो हर कोई चाहता है वह अपने पार्टनर को जितना हो सके अच्छे से जान ले। लव मैरेज में तो लोग पहले से ।

author-image
Bansal news
Relationship Tips: रिश्तों के बीच भूलकर न करें ये 4 गलतियां, वरना खराब हो सकता है आपका अच्छा रिश्ता

Relationship Tips: बात जब शादी की आती है, तो हर कोई चाहता है वह अपने पार्टनर को जितना हो सके अच्छे से जान ले। लव मैरेज में तो लोग पहले से एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जानते हैं, लेकिन अरेंज मैरिज में नए इंसान के साथ जीवन की शुरुआत को लेकर मन में कई तरह के सवाल बने रहते हैं।

Advertisment

घर वालों के दबाव में आकर हम शादी के लिए हां तो कर देते हैं, लेकिन इसके बाद सामने वाले को जानने की कोशिश में अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका सीधा असर उनके रिश्ते पर पड़ सकता है।

शादी से सगाई के बीच का वक्त बहुत ही नाजुक होता है। हम आपसे ये नहीं कह रहे कि आपको अपने पार्टनर को जानने के लिए वक्त नहीं देना चाहिए, लेकिन उनसे बात करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है, ताकि कोई भी बात आपके रिश्ते पर असर न डाले। आइए जानते हैं, कुछ ऐसी ही खास बातों के बारे में

बहुत ज्यादा बात न करें

सगाई के बाद कपल्स को बहुत ज्यादा फोन पर बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि लगातार बात करने से आपके बीच कई तरह के मन मुटाव और झगड़े भी हो सकते हैं या हो सकता है कि आपके पार्टनर को ऐसा लगने लगे कि आप उन्हें अभी से ही स्पेस नहीं दे रहे हैं।

Advertisment

एक-दूसरे को इज्जत दें

हो सकता है कि कई बार बातचीत के दौरान आप दोनों के विचार न मिलने पर किसी बात पर दोनों की बहस हो जाए। ऐसे में एक-दूसरे की बात समझें और डिसीजन की रिस्पेक्ट करें। गलती से भी चिल्लाकर या फिर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके जवाब न दें।

पार्टनर पर रौब न झाड़ें

अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात पसंद नहीं आती है, तो उसे समझाने और हैंडल करने का कोई सही तरीका चुनें। उनपर रौब न झाड़े, वरना हो सकता है कि उन्हें ऐसा महसूस हो कि शादी के बाद भी उन्हें आपसे दब कर रहना पड़ेगा।

परिवार के बारे में कुछ नहीं बोलें

शादी सिर्फ दो लोगों का ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी संगम होता है, जिसमें दोनों को ही एक-दूसरे के परिवार का सम्मान करना चाहिए। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप गलती से भी अपने परिवार की छोटी सी बुराई भी पार्टनर से न करें। इससे वह भी आपके परिवार को उसी नजर से देख सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

World Cup 2023: विराट कोहली को आउट कर इंडियन फैंस को किया खामोश, जानें कमिंस की ये बात

Trendy Bun Hairstyles: इस शादी सीजन में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और शानदार हेयरस्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ

Easy Appe Recipe: फटाफट मिनटों में तैयार करें पौष्टिक सूजी के अप्पे, बस फॉलो करें ये रेसिपी

Advertisment

Bihar Firing Incident: छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, तीन की गई जान

MP Election 2023: इन अधिकारी-कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर रही कांग्रेस, ये हैं आरोप

Relationship Tips, सगाई और शादी, 4 गलतियां, अच्छा रिश्ता, लव मैरेज, पार्टनर, कपल्स, अभद्र भाषा

relationship tips 4 गलतियां अच्छा रिश्ता अभद्र भाषा कपल्स पार्टनर लव मैरेज सगाई और शादी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें