Advertisment

Harmless Lies in Relationship Tips: आपके रिश्ते के लिए हेल्दी होते हैं ये 5 झूठ,जानें कैसे बनाते है मजबूत

आप भी अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते है तो कुछ सफेद झूठ या हेल्दी झूठ कह सकते है जिससे आपका रिश्ता मजबूत होता है।

author-image
Bansal News
Harmless Lies in Relationship Tips: आपके रिश्ते के लिए हेल्दी होते हैं ये 5 झूठ,जानें कैसे बनाते है मजबूत

Harmless Lies in Relationship Tips: एक अच्छी रिलेशनशिप में दोनों का साथ होना और सांमजस्य और समझदारी का पालन करते हुए चलना जहां पर जरूरी होता है वहीं पर कई जगह पर किसी बात को छुपाने या पार्टनर से किसी बात को शेयर नहीं करने से मामला गर्म हो जाता है। अगर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते है तो कुछ सफेद झूठ या हेल्दी झूठ कह सकते है जिससे आपका रिश्ता मजबूत होता है।

Advertisment

इन 5 झूठ को बोलने से बिल्कुल ना झिझके आप

अगर आप अपने साथी के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहते है तो ऐसे झूठ बोल सकते है जो गलत ना होकर आपके पार्टनर के चेहरे पर हंसी ले आएं। यहां पर आपको यह पता होना चाहिए कि ये झूठ कब और कैसे बोलना है। आइए जानते है-

1- पार्टनर की याद हमें अक्सर 24 घंटें नहीं आती है हम भी किसी ना किसी काम की वजह से व्यस्त होते है ऐसे में आपके साथी की शिकायत होती है कि, आप उन्हें याद नहीं करते है। ऐसे में आप उन पर नाराज होने की बजाय कहें मैं आपको याद ही करता हूं इसके लिए आप उन्हें कॉल या मैसेज का मिस यू लिख सकते है।

2- आप आपके पार्टनर को खुश करने के लिए उनकी पसंद के गिफ्ट या ज्वेलरी गिफ्ट करते है लेकिन ऐसा होता है कि, आपके द्वारा या उनके द्वारा दिया हुआ गिफ्ट उन्हें पसंद ना आए उन्हें सच बताने की बजाय, आप खुशी से उनकी पसंद की सराहना कर सकते हैं।

Advertisment

3- आपके कितने भी गहरे रिश्ते आपके पार्टनर के साथ हो लेकिन आप ऐसी कोई बात ना बोले जो उनकी बातों को ठेस पहुंचा दें। अक्सर होता है कि, पिछले प्रेम संबंधों और क्रश के बारे में सच्चाई उगल देते हैं। ये ज़रूरी नहीं है कि आप उन्हें ये सब बताएं। आप रिश्ते की गहराई के लिए अपने रिश्तों को कम ही बताएं।

4- आपका पार्टनर आपके लिए कुछ स्पेशल प्लान करता है और चेहरे पर हमेशा मुस्कान देखना चाहता है ऐसे मौके पर आप अगर खराब मूड के साथ भी हो बुरा नहीं मानें। उनकी भावनाएं की कद्र कर झूठ ही सही लेकिन कुछ देर के लिए हंस दें। इससे उनकी मेहनत की सराहना हो जाएगी और वह भी खुश हो जाएंगे।

5- अगर आपका पार्टनर बड़ी मेहनत से आपके लिए कुछ खाने के लिए बनाए, तो उन्हें अच्छा फील कराने का काम आपका है और उनके खाने की तारीफ करें। अगर आपको खाना ज्यादा पसंद न भी आए या उसमें कोई कमी हो तो भी उन्हें ऐसा महसूस नहीं होने दें।

Advertisment

healthy lies, healthy lies for partner, healthy lies for boyfriend, harmless lies, harmless lies in relationship, white lies in relationships, white lies, 5 lies you can tell partner, 5 lies that every girl tells, रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं

5 lies that every girl tells 5 lies you can tell partner harmless lies harmless lies in relationship healthy lies healthy lies for boyfriend healthy lies for partner white lies white lies in relationships
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें