Advertisment

Relationship Advice: भूल से भी न करें शेयर रिलेशनशिप के बीच की ये बातें, हो जाएगी मुसीबत

Relationship Advice: रिलेशनशिप की नींव सच्चाई और भरोसे पर टिकी होती है, इसमें जरा सी भी कमी रिश्ते के टूटने की वजह बन सकती है।

author-image
Bansal news
Relationship Advice: भूल से भी न करें शेयर रिलेशनशिप के बीच की ये बातें, हो जाएगी मुसीबत

Relationship Advice: रिलेशनशिप की नींव सच्चाई और भरोसे पर टिकी होती है, इसमें जरा सी भी कमी रिश्ते के टूटने की वजह बन सकती है। रिलेशनशिप में छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, जो कई बार तुरंत ही निपट जाते हैं, तो कई कुछ दिनों तक चलते रहते हैं, लेकिन ध्यान रखें रिलेशनशिप के बीच की हर एक चीज़ को दूसरों के साथ शेयर एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है।

Advertisment

कपल्स के बीच की कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें अपने तक ही रखना चाहिए, लेकिन लोग इसकी अहमियत को नहीं समझते और घर, परिवार वालों से शेयर कर अपने रिश्ते का मजाक बनाते रहते हैं।

आइए, जानते हैं कि रिलेशनशिप से जुड़ी कौन सी बातें दूसरों के साथ बिल्कुल भी शेयर नहीं करनी चाहिएI

आपसी लड़ाई-झगड़ों का जिक्र न करें

किसी दूसरे के साथ रिलेशनशिप में तकरार की वजह बताना आपके लिए ही बुरा हो सकता है।

Advertisment

वो ऐसे कि आप सामने वाले को हमेशा अपना पक्ष बताएंगे, पार्टनर का नहीं, तो वो आपके पक्ष को ध्यान में रखते हुए अपनी राय देगा, जो मामूली से झगड़े को अलगाव में भी बदल सकता है। इसलिए अगर आप पार्टनर से किसी बात पर नाराज है, तो उसी से डिस्कस करें।

पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम शेयर ना करें

अगर आपके घर की फाइनेंशियल कंडीशन सही नहीं, तो इस बात का भी ढिंढोरा हर किसी के सामने न पीटें। ये बात पार्टनर को बुरी लग सकती है, जो आपसी तकरार की वजह बन सकती है।

कई बार लोग आपकी इस स्थिति में साथ देने के बजाय मजाक भी बनाते हैं। बेहतर होगा आप दोनों खुद ही मिलकर इस सिचुएशन का सामना करें।

Advertisment

पर्सनल चीजें न करें शेयर

रिलेशनशिप में लोग भरोसे के चलते अपनी पर्सनल बातें आपस में शेयर करते हैं, तो इस भरोसे को कायम रखें न कि पार्टनर की अच्छी-बुरी हर तरह की बातें मजाक-मस्ती में दूसरों के साथ शेयर कर दें।

इससे भी लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं। इसी भी पूरी-पूरी संभावना है कि आपकी ये आदत जानने के बाद पार्टनर आपसे आगे अपनी सीक्रेट बातें शेयर करना बंद कर दे।

यह भी पढ़ें 

MP Election Result 2023: बालाघाट मत पत्र मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले- किसी भी तरह की गिनती नहीं हुई

Advertisment

Grah Gochar 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह मचाएंगे उत्पाद, मचेगी बड़ी उठापटक

Rat Hole Mining: जुगाड़ की वो तकनीक, जिससे बची सिलक्यारा टनल में 17 दिन से फंसी 41 जिंदगियां

Google Delete G-Mail Accounts: दो दिन में डिलीट हो जाएगा आपका जीमेल ,ऐसे बचाएं अपना अकाउंट

Mustard Oil Benefits: सरसों के तेल में इन 4 चीजों को मिलाकर लगायें अपने बालों पर, होंगे जड़ से मजबूत, काले, लंबे और घने

Search Words: Relationship Advice, Relationship Facts, Couples, Personal Things

relationship advice Couples Personal Things Relationship Facts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें