India-America Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बाइडेन पहली बार भारत आए हैं। बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर पहले भी भारत आ चुके हैं। लेकिन बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का यह पहला भारत दौरा हैं।
भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत
इस बार उनका राष्ट्रपति के तौर पर भारत आना काफी मायने रखता है। जी-20 में शामिल होने के लिए बाइडेन ऐसे समय पर भारत आए हैं, जब भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। जो बाइडेन जब अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। तब उस वक्त कहा गया था कि ये भारत के लिए झटका हो सकता है।
इसकी वजह ये थी कि बाइडेन कुछ मुद्दों पर तो भारत के साथ खड़े नजर आते थे। लेकिन कश्मीर से लेकर कथित मानवाधिकार हनन जैसे मुद्दों पर वह भारत के खिलाफ बयान देते रहते थे। हालांकि, राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसे हालात देखने को नहीं मिले।
आइए जानते हैं कि बाइडेन राज में अब तक भारत-अमेरिका के रिश्ते कैसे रहे हैं…
बाइडेन राज में कैसे रहे रिश्ते?
जनवरी 2021 में राष्ट्रपति बनने के बाद से ही बाइडेन ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिनकी वजह से दोनों देशों के संबंध काफी बेहतर हुए हैं। उन्होंने क्वाड को मजबूत करने का काम किया है। एक दशक पहले तक जो अमेरिका भारत से दूरी बनाकर रखता था लेकिन आज भारत के करीब आ चुका है।
बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हमेशा ही फोन वार्ता होती रहती है। दोनों ही नेता विदेशी मंचों पर गर्मजोशी से मुलाकात करते हैं। फिर वह चाहे क्वाड शिखर सम्मेलन हो या फिर जी20 की बैठकें।
कार्नेगी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद भारत को भरोसा दिलाया कि वह वैश्विक आतंकवाद और ग्लोबल इकोनॉमी जैसे साझा मुद्दों पर भारत के साथ रहेंगे। उन्होंने भारत के पक्ष में जाते हुए चीन पर लगाम कसने की बात भी कही है।
आर्थिक सहयोग और टेक्नोलॉजी में साझेदारी
पिछले साल जब बाइडेन और मोदी की बातचीत हुई, तो दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग और टेक्नोलॉजी में साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बाइडेन राज में भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी
‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट
G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
G-20 Summit 2023: 2,700 करोड़ की लागत से बना भारत मंडपम में होगा जी-20 सम्मेलन, देखिए इसकी तस्वीरे
India-America Relations, Videsh Niti, Joe Biden, Narendra Modi, Relation b/w India And America, International Affairs, भारत-अमेरिका संबंध, विदेश नीति, जो बिडेन, नरेंद्र मोदी, भारत और अमेरिका के बीच संबंध, अंतर्राष्ट्रीय मामले