Image source: jp hospital
भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के लिए आज कायाकल्प पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। यह कार्यक्रम राजधानी में लिंक रोड तीन पर स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के ऑफिस में किया जाएगा। एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पुरस्कारों की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही भोपाल समेत 24 जिलों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिसन (NHM) से मिले रक्तदान वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। जिससे की रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके।
40 लाख रुपये दी जाएगी पुरस्कार राशि
इस साल कायाकल्प पुरस्कार में पहले तीन जिला अस्पतालों में भोपाल के जेपी अस्पताल के आने की उम्मीद है। इस पुरस्कार के तहत पहले नंबर पर आने वाले अस्पताल को 40 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी जाती है। दूसरे नंबर वाले को 20 लाख और तीसर नंबर वाले को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। 2015 से शुरू हुए कायाकल्प पुरस्कार में जेपी अस्पताल को अभी तक एक बार भी पुरस्कार नहीं मिला है।