रेहटी:एमपी के सिहोर जिले के रेहटी से बड़ी खबर है।जहां घाट निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई।बताया जा रहा है मिट्टी में दबने से मजदूरों से मौत हो गई है।यह घटना रेहटी के नहलाई घाट पर हुई है।REHTI HADSHA
वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहा है।अन्य घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया है।मौकाए वारदात पर अफरातफरी देखी जा रही है।पीड़तों के परिजन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान बरसात की वजह से पानी के कारण दीवार भरभरा कर गिर गई और मजदूर उसकी चपेट में आ गए।