Advertisment

CG News: राजधानी के 32 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु, 2400 छात्रों को मिलेगा प्रवेश

प्रदेश के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से सभी स्कूलों में पंजीयन शुरु हो गए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: राजधानी के 32 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु, 2400 छात्रों को मिलेगा प्रवेश

रायपुर। प्रदेश के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से सभी स्कूलों में पंजीयन शुरु हो गए हैं। अग्रेजीं माध्यम में पढ़ाई की इच्छा रखने वालों बच्चों को एक सुनहरा अवसर है। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई  स्वामी आत्मानंद में कराई जाती है।

Advertisment

हर कक्षा में 40-40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में प्रवेश के लिए https://cgschool.in/Saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx पोर्टल में पंजीयन कराना होगा।

2400 छात्रों को प्रवेश दिया जाना प्रस्तावित

इस बार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगभग 2400 छात्रों को प्रवेश दिया जाना प्रस्तावित है। बता दें कि शहर के माधवराव सप्रे शाला, त्रिमूर्ति नगर, शशिबाला स्कूल गुढ़ियारी, रायपुरा और गंगानगर भनपुरी इन पांच स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जा रहा है।

माधवराव सप्रे स्कूल को पिछले साल ही स्वामी आत्मानंद बना दिया गया था। फिर भी इस स्कूल में हिंदी मीडियम में ही पढ़ाई हो रही है, इसको इंग्लिश मीडियम बनाने की मांग की जा चुकी है।

Advertisment

32 इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में फिलहाल 32 इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो रहे हैं। वहीं इन पांच स्कूलों के खुल जाने के बाद जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की संख्या 37 हो जाएगी।

34 स्कूलों में दोनों माध्यमों में हो रही पढ़ाई

इसके साथ ही बीपी पुजारी, आरडी तिवारी, और शहीद स्मारक तीन स्कूलों को छोड़कर बाकि 34 स्कूलों में  हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई हो रही है। इसी तरह मायाराम सुरजन, जेआर दानी, जेएन पांडेय और माधव राव सप्रे स्कूल चार हिंदी माध्यम के स्कूल है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों को मिलाकर जिले में 36 स्कूलों में पढ़ाई हो रही है।

Admission in Atmanand School, स्वामी आत्मानंद प्रवेश प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, स्कूल एडमिशन रायपुर, Swami Atmanand Admission Process, Chhattisgarh News, Raipur News, School Admission Raipur

Advertisment
raipur news chhattisgarh news Admission in Atmanand School School Admission Raipur Swami Atmanand Admission Process
Advertisment
चैनल से जुड़ें