Advertisment

Mathura E-Rickshaw Registration Mandatory: अब बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेगें ई-रिक्शा ! 1 अप्रैल से जरूरी हुआ ये काम

मथुरा में ई-रिक्शा चालकों द्वारा तीर्थयात्रियों के कथित शोषण और उत्पीड़न को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने इस वाहन का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।

author-image
Bansal News
Mathura E-Rickshaw Registration Mandatory: अब बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेगें ई-रिक्शा ! 1 अप्रैल से जरूरी हुआ ये काम

मथुरा ।  Mathura Rickshaw Registration Mandatory  मथुरा में ई-रिक्शा चालकों द्वारा तीर्थयात्रियों के कथित शोषण और उत्पीड़न को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने इस वाहन का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।

Advertisment

जाने अधिकारी ने क्या दी जानकारी 

उपजिलाधिकारी गोवर्धन कमलेश गोयल ने बुधवार को बताया, 'पहले चरण में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शा पर नियम लागू होगा। वैध पंजीकरण संख्या वाले केवल 400 ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग पर जाने की अनुमति दी जाएगी।' उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर चलने वाले प्रत्येक ई-रिक्शा में अलग-अलग दूरियों के लिए किराया सूची, पंजीकरण संख्या और वाहन पर पुलिस का टेलीफोन नंबर अंकित होगा।

एक अप्रैल से लागू होगे नियम

अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में यह व्यवस्था लगभग 22 किलोमीटर लंबे गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शा पर लागू होगी जबकि अन्य क्षेत्रों को आगे के चरणों में इसमें शामिल किया जाएगा। आमतौर पर बड़ी संख्या में भक्त गोवर्धन परिक्रमा पैदल ही पूरी करते हैं। हालांकि, कुछ बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिक इसके लिए ई-रिक्शा सेवा का भी इस्तेमाल करते हैं। अधिकारियों ने कहा कि ई-रिक्शा के चालकों के लिए वर्दी संहिता भी लागू होगी। उन्हें अपनी पहचान साबित करने के लिए एक टोकन भी दिया जाएगा। यह प्रणाली एक अप्रैल से लागू होगी।

registration e rickshaw electric rickshaw 15 year old vehicle registration auto rickshaw auto rickshaw in india battery rickshaw best e rickshaw battery in india best rickshaw cycle yojana online registration e rickshaw price electric rickshaw india high security registration plate lithium ion battery e rickshaw price re registration of 15 year old vehicle re registration of car after 15 years second hand e rickshaw price in delhi thukral e rickshaw
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें