Advertisment

MP Wheat Procurement: किसान ध्यान दें! गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन शुरु, इस तारीख से पहले करवा लें रजिस्ट्रेशन

MP Wheat Procurement: गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू, 1 मार्च तक किसान करा सकेंगे पंजीयन, किसान अपने मोबाइल पर भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
MP Wheat Procurement: किसान ध्यान दें! गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन शुरु, इस तारीख से पहले करवा लें रजिस्ट्रेशन

   हाइलाइट्स

  • 1 मार्च तक होगा किसानों का पंजीयन
  • सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक होगा पंजीयन
  • सरकारी चिन्हित स्‍थानों पर निशुल्‍क होगा पंजीयन
Advertisment

भोपाल। MP Wheat Procurement: एमपी में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं के उपार्जन का काम शुरू होगा। इसको लेकर राज्‍य सरकार ने किसानों  से पंजीयन (MP Wheat Procurement) कराने का काम शुरू कर दिया है।

रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च तक चलेगी। इसके लिए भोपाल के 169 लोकसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, साइबर कैफे और कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा दी गई है।

इसके अलावा किसान अपने मोबाइल पर भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। इन सुविधा केंद्रों पर शुल्‍क 50 रुपए देना होगा।

Advertisment

   इन शर्तों के आधार पर पंजीयन

  • वन पट्टाधारी किसानों, बटाईदार और सिकमी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति महिला स्‍व. सहायता समूह, एफपीसी केंद्रों और एफपीओए केंद्रों पर होंगे।
  • भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम एक ही होने की स्थिति में ही किसान का पंजीयन हो सकेगा।
  • विसंगति होने की स्थि‍ति में किसान को पंजीयन का सत्‍यापन तहसील कार्यालय में जाकर कराना होगा।
  • रजिस्‍ट्रेशन आधार नंबर पर लिंब मोबाइल नंबर पर प्राप्‍त ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्‍यम  से होगा। इसी नंबर से पंजीयन के दौरान वेरिफिकेशन होगा।
  • वे किसान अलग-अलग पंजीयन करा सकेंगे उनके परिवार में जिन सदस्‍यों के नाम भूमि होगी।
  • जिस जिले में किसान की भूमि उसी जिले में होगा पंजीयन
  • अलग-अलग तहसीलों, जिलों में भूमि होने पर भी एक ही केंद्र पर पंजीयन होगा।

संबंधित खबर: Fall in Oilseeds Prices: विदेशी बाजार में सोयाबीन दाम में गिरावट, जानें MP के किसानों को क्यों नहीं मिल रहा तिलहन पर MSP का लाभ

   इन जगहों पर निशुल्‍क कराएं पंजीयन

राज्‍य सरकार ने एमपी में किसानों से  समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी (MP Wheat Procurement) के लिए पंजीयन का काम शुरू कर दिया है।

Advertisment

इसके लिए किसानों को सशुल्‍क के माध्‍यम से पंजीयन कराने की सुविधा के अलावा निशुल्‍क पंजीयन कराने की सुविधा भी दी है। 1 मार्च तक सुबह 7 से रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसके तहत किसान निशुल्‍क स्‍वयं अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समिति, महिला स्व. सहायता समूह, एफपीओए, एफपीसी केंद्रों पर निःशुल्क पंजीयन हो सकता है।

संबंधित खबर:  Agriculture in Budget 2024: किसानों का मोदी मंत्र, तिलहन उत्पादन पर जोर ताकि Farmers को मिलने वाले 1.58 लाख करोड़ न जाए विदेश

Advertisment

 

Bansal News mp news in hindi madhya pradesh news gehu uparjan mp markfed news mp pds news mp wheat procurement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें