हाइलाइट्स
— कृषक उन्नति योजना में किसानों को मिलेगी अंतर राशि
— अनुपूरक बजट में करीब 12 हजार करोड़ का प्रावधान
— वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी
Krishak Unnati Yojna: छत्तीसगढ़ में सदन में तृतीय अनुपूरक बजट में किसानों के हित के लिए निर्णय लिया गया है. आज तृतीय अनुपूरक बजट में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.जिसके अंतर्गत कृषक उन्नति योजना में किसानों को अंतर की राशि मिलेगी.
भाजपा ने किसानों से वादा किया है की छत्तीसगढ़ का चुनाव जीतते ही और सरकार बनाते ही किसानों से धान की खरीद उचित दामों पर करेंगे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी
इस कृषक उन्नति योजना के बारे में छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसान से धान खरीदी की घोषणा की थी.
बता दें धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर हो रही है. इसी योजना के तहत किसानों को समर्थन मूल्य से 3100 रुपये के बीच के अंतर की राशि मिलेगी. धान किसानों को करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल अंतर की राशि मिलनी है.
क्या है कृषक उन्नति योजना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत लाभार्थी किसानों/ कृषकों को लाभ प्रदान किए जायेंगे. सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों से धान की खरीद की जाएगी. किसान से धान 3,100/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदें जायेंगे.
सरकार द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी. हर पंचायत भवन में बैंको के नकदी आहरण काउंटर स्थापित किये जायेंगे. धान खरीदने से पहले ही सरकार द्वारा बोरियो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.