Entertainment: सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इसके पीछे की वजह शो में मनोरंजन के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी मजबूत होना है। अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनकर करोड़ो कामना चाहते है तो आपके लिए शानदार अवसर आ चुका है।
दरअसल, महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार शाम से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए 80 साल की Big B ने ट्विटर पर लिखा, “#KBC15 का पंजीकरण 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है..रात 9 बजे @सोनी टीवी।”
T 4631 – #KBC15 Registration starts from 29 th April .. @9PM @SonyTV https://t.co/hWTaL54sSE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 28, 2023
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी’ की मेजबानी 2000 में शुरू होने के बाद से की है। केवल 2007 में तीसरे सीज़न को सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था। लंबे समय से शो को होस्ट कर रहे बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म निर्माता नाग अश्विन की ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी ‘पीकू’ की सह-कलाकार दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं।
यह भी पढ़ें…Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला केजरीवाल का साथ, जंतर-मंतर पहुंचे दिल्ली सीएम