हाइलाइट्स
-
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
-
29 जून से 19 अगस्त तक होगी यात्रा
-
13 से 70 की उम्र वालों को रहेगी अनुमति
Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने की कामना रखने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
अगर आप भी यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह अपडेट आप ही के लिए है।
आपको बता दें कि आज से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो गए हैं।
इसलिए ऐसे में जरूरी है कि जो भक्त यात्रा पर जाना चाहते हैं वे एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवा लें।
वहीं अमरनाथ की यात्रा (Amarnath Yatra 2024) पर जाने के लिए श्रद्धालु फिल्हाल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं।
इसके लिए इंदौर के 16 सरकारी डॉक्टर्स को अधिकृत किया है। बता दें कि पहले 3 ही थे। 13 से 70 साल की उम्र वर्ग वालों को यात्रा के लिए अनुमति रहेगी।
इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। ऐसी मान्यता है कि बाबा अमरनाथ की गुफा में भगवान शिव ने माती पार्वती को अमरत्व की कथा सुनाई थी।
अमरनाथ यात्रा के लिए हो जाएं तैयार: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब से कब तक होगी यात्रा?https://t.co/K5uXoG7AQk#Amarnathyatra2024 #amarnathyatra #registrationbeginsforamarnathyatra #yatra #LatestNews #bansalnewsmpcg #hindinews pic.twitter.com/fqAWR9cuc0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 15, 2024
कब से कब तक होगी यात्रा?
अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) के मुताबिक, अमरनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।
52 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। बता दें कि अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होती है।
पहला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम से यात्रा होती है, जबकि दूसरी यात्रा गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे रास्ते से होती है।
दरअसल, श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर अमरनाथ की पवित्र गुफा है, जहां बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए हर साल देश भर से लाखों भक्तों की भीड़ आती है।
भक्त जुलाई-अगस्त (श्रावण माह) में श्रावणी मेले के दौरान ‘बाबा बर्फानी’ के दर्शन और पूजा करने के लिए मंदिर की पवित्र गुफा में जाते हैं, जो पूरे साल में एकमात्र समय होता है।
इस आधिकारिक वेबसाइट से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को खत्म होगी। इस यात्रा के लिए आप 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.jksasb.nic.in/ पर पंजीयन करा सकते हैं।
यहां बनवा सकेंगे फिटनेस सर्टिफिकेट
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जिला अस्पताल के अलावा सीएच संयोगितागंज, मांगीलाल चूरिया, मल्हारगंज, हुकमचंद अस्पताल से बनवा सकेंगे।
इसके अलावा महू, हातोद, देपालपुर, सांवेर और मानपुर में पदस्थ डॉक्टरों को भी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकृत किया है। आप यहां से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव पूरा करेंगे शिवराज का वादा, लाड़ली बहनों को ऐसे मिलेगा लाभ
इन डॉक्टरों से बनवा सकेंगे प्रमाण पत्र
डॉ. सुनील गंगराड़े
डॉ. राजेश सांवलिया
डॉ. संतोष वर्मा
डॉ. ईरा जोशी
डॉ. अभिषेक निगम
डॉ. मुकेश गुप्ता
डॉ. आशुतोष शर्मा
डॉ. मंजू वर्मा
डॉ. अजय गुप्ता
डॉ. अनिल जैन
डॉ. राजेंद्र नायक
डॉ. अभिलाष नरवरिया
डॉ. पीयूष तिवारी
डॉ. वंदना केसरी
डॉ. योगेश सिंगारे
डॉ. संतोष सिसौदिया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रीवा बोरवेल में गिरा मयंक हारा जिंदगी की जंग, परिजनों को 4 लाख की मदद, मामले में दो अफसर निलंबित