Advertisment

RGPV FD Scam: RGPV में 19.48 करोड़ के घोटाले मामले में रजिस्ट्रार निलंबित, होगी FIR, ABVP के स्टूडेंट से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री परमार

RGPV FD Scam: RGPV में 19.48 करोड़ के घोटाले मामले में रजिस्ट्रार निलंबित, होगी FIR, ABVP के स्टूडेंट से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री परमार

author-image
Preetam Manjhi
RGPV FD Scam: RGPV में 19.48 करोड़ के घोटाले मामले में रजिस्ट्रार निलंबित, होगी FIR, ABVP के स्टूडेंट से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री परमार

   हाइलाइट्स

  • भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में 19.48 करोड़ का घोटाला।
  • मामले में रजिस्ट्रार डॉ. आरएस राजपूत को किया निलंबित।
  • ABVP के स्टूडेंट से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री परमार
Advertisment

RGPV FD Scam: भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 19 करोड़ 48 लाख रुपए के घोटाले मामले में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार इस मामलें में बातचीत करने के लिए RGPV यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764177044886208761?s=20

आपको बता दें, कि यूनिवर्सिटी (RGPV FD Scam) रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर एचके वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही जांच के लिए तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग FIR दर्ज कराएगा।

जांच समिति बनाने के साथ ही डॉ. आरएस राजपूत को रजिस्ट्रार पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह तकनीकी शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर मोहन सेन को रजिस्ट्रार बनाया गया था।

   ABVP कार्यकर्ताओं की मांग

यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले को लेकर ABVP कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता को हटाने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कुलपति ऑफिस के बाहर लगी प्रोफेसर सुनील कुमार की नेम प्लेट भी उखाड़ फेंकी है।

Advertisment

साथ ही जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीते दिन शनिवार को ABVP के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के प्रभारी वीसी और रजिस्ट्रार सहित 25 लोगों को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था।

RGPV-FD-Scam

   छात्रों से मिलने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री परमार

वहीं मामले में कुलपति को हटाने की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मामले में बातचीत करने के लिए RGPV विश्वविद्यालय पहुंचे। मंत्री परमार ने इस मामले में ABVP छात्रों से बातचीत की।

आरजीपीवी में धरना दे रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं से चर्चा करते तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार।

मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। मंत्री ने कहा, कि जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। मामले पर आज ही FIR की जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर कुलपति दोषी पाए गए तो उनको भी हटाया जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर:RGPV FD Scam: RGPV में 20 करोड़ की हेराफेरी का मामला आया सामने, तत्कालीन रजिस्ट्रार और पूर्व एफसीओ के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

   अकाउंट विभाग के अफसर और कर्मचारी भी होंगे निलंबित

तकनीकी शिक्षा संचालनालय के अफसरों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के अकाउंट में हुई इस (RGPV FD Scam) गड़बड़ी के मामले में अकाउंट विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा। इनके निलंबन आदेश जल्द ही जारी होंगे। यूनिवर्सिटी की अकाउंट शाखा में नए अफसर और कर्मचारियों की पोस्टिंग की जाएगी।

RGPV FD Scam RGPV scam rgpv registrar suspended rgpv scam case rgpv university bhopal mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें