हाइलाइट्स
-
भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में 19.48 करोड़ का घोटाला।
-
मामले में रजिस्ट्रार डॉ. आरएस राजपूत को किया निलंबित।
-
ABVP के स्टूडेंट से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री परमार
RGPV FD Scam: भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 19 करोड़ 48 लाख रुपए के घोटाले मामले में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार इस मामलें में बातचीत करने के लिए RGPV यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं।
MP News: भोपाल के RGPV में 19.48 करोड़ का घोटाला, यूनिवर्सिटी के खाते से रुपए किए ट्रांसफर #MPNews #RGPV #bhopalnews #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/KtQs383ofc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 3, 2024
आपको बता दें, कि यूनिवर्सिटी (RGPV FD Scam) रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर एचके वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही जांच के लिए तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग FIR दर्ज कराएगा।
ABVP कार्यकर्ताओं की मांग
यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले को लेकर ABVP कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता को हटाने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कुलपति ऑफिस के बाहर लगी प्रोफेसर सुनील कुमार की नेम प्लेट भी उखाड़ फेंकी है।
साथ ही जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीते दिन शनिवार को ABVP के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के प्रभारी वीसी और रजिस्ट्रार सहित 25 लोगों को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था।
छात्रों से मिलने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री परमार
वहीं मामले में कुलपति को हटाने की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मामले में बातचीत करने के लिए RGPV विश्वविद्यालय पहुंचे। मंत्री परमार ने इस मामले में ABVP छात्रों से बातचीत की।
मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। मंत्री ने कहा, कि जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। मामले पर आज ही FIR की जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर कुलपति दोषी पाए गए तो उनको भी हटाया जाएगा।
अकाउंट विभाग के अफसर और कर्मचारी भी होंगे निलंबित
तकनीकी शिक्षा संचालनालय के अफसरों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के अकाउंट में हुई इस (RGPV FD Scam) गड़बड़ी के मामले में अकाउंट विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा। इनके निलंबन आदेश जल्द ही जारी होंगे। यूनिवर्सिटी की अकाउंट शाखा में नए अफसर और कर्मचारियों की पोस्टिंग की जाएगी।