KVS Admission 2023: जिन अभिभावकों की इच्छा है कि उनका बेटा या बेटी केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई करें, उनके लिए बड़ी खबर है। जहां केंद्रीय विद्यालयों में क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरूआत 27 मार्च 2023 से शुरू हुई थी।
वहीं अब पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद होने वाले है। इस वजह से जिन्हें पहली कक्षा में एडमिशन कराना है वह 17 अप्रैल 2023 से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर पूरी की जा सकती है।
गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि शैक्षिक वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27.03.2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और 17.04.2023 को शाम 07:00 बजे बंद होगा।
बता दें कि कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है। जिसकी गणना 31 मार्च 2023 के तहत की जाएगी।
MI VS KKR: आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, केकेआर संग है मुकाबला
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
प्रवेश आवेदन पत्र भरे और डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंट ले लें।
IPL chairman: मिलिए IPL चेयरमैन से, जो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई है