हाइलाइट्स
-
रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
-
सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
-
5 जिलों में होंगे पर्यटन निवेश
Regional Tourism Conclave Rewa: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 जुलाई को रीवा में ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ करेंगे। 2 दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य विंध्य सहित पूरे मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने, टूर ऑपरेटर्स और होटल कारोबारियों से साझेदारी और पर्यटन में निवेश की संभावनाओं पर फोकस रहेगा।
MP के 5 जिलों में होंगे पर्यटन निवेश
टूरिज्म कॉन्क्लेव के पहले दिन धार, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर में होटल और ईको-टूरिज्म से जुड़ी परियोजनाओं के लिए निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
धार में मिनी रिसॉर्ट और ईको टेंटिंग
मंदसौर में गांधी सागर के पास ईको टूरिज्म
रायसेन में 5 करोड़ का होटल प्रोजेक्ट
विदिशा, जबलपुर और अलीराजपुर में भी रिसॉर्ट और वेलनेस सेंटर
अब IRCTC पर भी बुक हो सकेगी एमपी की हवाई सेवा
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की बुकिंग अब IRCTC पोर्टल से भी की जा सकेगी। पहले यह सेवा केवल [www.flyola.in](http://www.flyola.in) पर उपलब्ध थी। इससे भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने में और सहूलियत मिलेगी।
गांवों में बने होमस्टे अब ऑनलाइन होंगे बुक
प्रदेश के 61 पर्यटन गांवों में बने होमस्टे अब MakeMyTrip, Yatra और EaseMyTrip जैसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। इससे गांवों की संस्कृति से जुड़े पर्यटन को डिजिटल ताकत मिलेगी और स्थानीय लोग भी कमाई कर सकेंगे।
डिजिटल प्रचार के लिए होगी बड़ी साझेदारी
कॉन्क्लेव में एमपी टूरिज्म बोर्ड दो डिजिटल कंपनियों Barcode Experiential और Qyuki Digital के साथ एमओयू करेगा। इससे मध्यप्रदेश को युवाओं के बीच बेहतर तरीके से प्रमोट किया जाएगा।
चित्रकूट घाट में होगी स्पिरिचुअल प्रोजेक्ट की शुरुआत
कॉन्क्लेव के दौरान सीएम डॉ. यादव चित्रकूट में ‘Spiritual Experience’ परियोजना का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। साथ ही शहडोल में 15.62 करोड़ की लागत से बने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (FCI) का उद्घाटन भी होगा।
कॉन्क्लेव में ये होंगे शामिल
रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहेंगे। इसमें अभिनेता मुकेश तिवारी और ‘पंचायत’ वेब सीरीज की एक्ट्रेस सान्विका सिंह भी शिरकत करेंगी।