Oriental College Of Technology : ओरिएंटल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल ने संस्थाओं के नवाचार परिषद के रीजनल मीट 2022 (Regional Meet 2022) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने भी हिस्सा लिया। इसमें में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहे। साथ ही एआईसीटीआई के उपाध्यक्ष डॉ एम.पी. पूनिया, आरजीपीवी के कुलपति डॉ सुनील कुमार और ओरिएंटल (Oriental College Of Technology) ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण ठकराल ने शिकरत की। कार्यक्रम की शुरुआत ओरिएंटल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (Oriental College Of Technology) की डायरेक्टर डॉ अमिता माहोर के स्वागत भाषण से हुई, जहां उन्होंने इस प्रतिष्ठित मीट (Regional Meet 2022) के लिए ओसीटी चुनने के लिए एमओई और एआईसीटीई को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी जगत के विभिन्न दिग्गजों की उपस्थिति देखी गई।
इस मौके पर मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत को इनोवेशन हब बनाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री लगातार प्रयासरत है, उनके सपनो को साकार करने के लिये इनोवेशन काउंसिल की स्थापना कि गई है। जिसमें देश भर के लगभग 4000 संस्थान जुड़े है। जिसमें से मध्य प्रदेश के 163 संस्थान जुडे है। मान उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के हर संस्थान को इस पहल से जुडने के लिये आवाहन करता हूं।
कार्यक्रम में आरजीपीवी के कुलपति प्रो सुनील कुमार जी,AICTE के डॉ. अमित दत्ता जी, दीपक साहू जी और ओरिएंटल ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रवीण जी ठकराल उपस्थित रहे।@highereduminmp @EduMinOfIndia @PMOIndia @narendramodi @dpradhanbjp @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @AICTE_INDIA @officialrgpv pic.twitter.com/X2Gn838ip6
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2022