Advertisment

जानें क्यों नहीं G-20 Summit में भाग लेंगे चीन के शी चिनफिंग? पुतिन कर चुके हैं पहले ही इंकार

‘G-20 Summit’ में भाग नहीं लेंगे चीन ने शी चिनफिंग? पुतिन कर चुके हैं पहले ही इंकार, जानिए कारण, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
जानें क्यों नहीं G-20 Summit में भाग लेंगे चीन के शी चिनफिंग? पुतिन कर चुके हैं पहले ही इंकार

नयी दिल्ली।G-20 Summit: चीन ने भारत में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के व्यक्तिगत रूप से शामिल होने को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

Advertisment

जानिए क्यों नहीं ‘G-20 Summit’ में भाग लेंगे चीन के शी चिनफिंग?

इस मामले से अवगत लोगों ने बृहस्पतिवार को चीनी राष्ट्रपति के नई दिल्ली का दौरा नहीं करने को लेकर आई खबरों के बीच उन्होंने यह जानकारी दी है।

इन नेताओं ने की है आने की पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजीलीयाई राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा सहित जी-20 के अधिकतर सदस्य देशों के नेताओं ने पहले ही शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

पुतिन पहले ही कर चुके हैं इंकार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनका भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा।

Advertisment

समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। सूत्रों के मुताबिक चीन ने अभी तक चिनफिंग के जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने की पुष्टि नहीं की है।

भारत ने नहीं दिया है आधिकारिक बयान

एक अन्य व्यक्ति ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा कि इसे लेकर अनिश्चितता है कि चीनी राष्ट्रपति सम्मेलन में शामिल होंगे या कोई और नेता इसके लिए भारत की यात्रा कर सकते हैं।

हालांकि, भारतीय पक्ष की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Advertisment

चीन ने भी नहीं की है आधिकारिक पुष्टि

शी के भारत में जी-20 सम्मेलन में शामिल होने की संभावना नहीं होने संबंधी रॉयटर्स की एक खबर के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।

क्या भारत-चीन की आपसी तनाव है वजह?

वांग वेनबिन ने कहा, ‘‘जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी नेताओं के बारे में फिलहाल मेरे पास देने के लिए कोई जानकारी नहीं है।’’

जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

>> Viacom18 के पास अगले पांच सालों के लिए घरेलू क्रिकेट मैच प्रसारण अधिकार, लगाई इतने करोड़ की बोली

>> Adani Group: अडाणी समूह के खिलाफ एक और रिपोर्ट, शेयरों के दाम चढ़ाने के लिए हेराफेरी के आरोप

>> अमेरिका के इस राज्य ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, भारतीय संस्‍कृति को मिलेगा बढ़ावा

>> CG News: इस वजह से भोरमदेव अभयारण्य अब नहीं बनेगा टाईगर रिजर्व, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

>> MPMRCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन

g-20 summit, new delhi g-20 summit, g-20 summit 2023, g-20 summit news in hindi, refusal of xi jinping, china not participate in g-20 summit, शी चिनफिंग का इंकार, चीन नहीं लेगा g-20 summit में भाग

g-20 summit G-20 Summit 2023 China not participate in G-20 Summit G-20 Summit news in hindi new delhi G-20 Summit refusal of Xi Jinping चीन नहीं लेगा G-20 Summit में भाग शी चिनफिंग का इंकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें