Advertisment

Refrigerator Hacks: दो हजार रुपये खर्च करने पर नए जैसा कूलिंग करेगा आपका पुराना फ्रिज, करना होगा ये बदलाव

author-image
Bansal news
Refrigerator Hacks: दो हजार रुपये खर्च करने पर नए जैसा कूलिंग करेगा आपका पुराना फ्रिज, करना होगा ये बदलाव

Refrigerator Hacks:आज के जमाने में ऐसे बहुत ही कम घर बचे हैं, जहां Electric Appliance जैसे फ्रिज, टीवी, कूलर आदि न हो। पूरी दुनिया में गर्मी अपने चरम पर है। धरती का तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Advertisment

ऐसे में घर के अंदर सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हम इलेक्ट्रिकल सामान, जैसे ऐसी (Ac), कूलर(Cooler), फैन (Fan) और फ्रिज (Refrigerator) रखते हैं। ताकि, गर्मी से थोड़ी निजात पाई जा सके।

बढ़ते तापमान से उपजी परेशानी

लगातार बढ़ते तापमान से घर में रखी चीजें भी ख़राब होने लगी हैं। गर्मी में खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब न हो जाएँ, इसलिए हमें घर में फ्रिज (Refrigerator) का रखना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आपके घर पुराना फ्रिज पड़ा है, जो जरूरत के हिसाब से कूलिंग नहीं कर पा रहा, तो इस समस्या का हल आ गया है। अगर आप पुरानी फ्रिज को ठीक करना चाहतें हैं, उसे तो यह खबर आपके लिए ही है।

कंप्रेसर की कराएं जांच

हम सभी को पता है, जितने भी इलेक्ट्रिकल्स चीजें है, सभी फिजिक्स (physics) के सिद्धांत पर काम करती हैं। ऐसे में आपका फ्रिज बहुत ही पुराना हो गया है, तो सबसे पहले मकैनिक बुला कर फ्रिज के कम्प्रेसर की जांच कराएं। उसमे गैस बची है! या नहीं।

Advertisment

बता दें फ्रिज में कूलिंग करने के लिए CFC (Chlorofluorocarbon) गैस का यूज होता है। जिसके खत्म हो जाने के बाद फ्रिज अच्छा से कूलिंग नहीं कर पाता। एक से दो हजार रूपये के खर्च पर आप इसे ठीक करा सकतें हैं।

कॉइल(COIL) की कराएं सफाई

अगर आपके फ्रिज का कम्प्रेसर बिलकुल ठीक है, फिर आपको अपने फ्रिज के कॉइल(Coil) की जांच अच्छे से करानी होगी।

क्योंकि कभी-कभी कॉइल में गंदगी भर जाने के कारण कॉइल(Coil) से गैस अच्छे से पास नही हो  पाता। जिसके वजह से  फ्रिज(Refrigerator) अच्छा  कूलिंग नहीं कर पाता।

Advertisment

कॉइल को अच्छे से साफ़ करने के लिए आप एयर (AIR ) थ्रो, यानि हवा के तेज प्रभाव की मदद से उसे अच्छे से साफ करा सकते हैं। जिससे बाद आपका फ्रिज अच्छे से कूलिंग करना शुरू कर देगा।

ये भी पढ़ें:

International Yoga Day 2023: एमपी योग प्रतियोगिता में छाया आरती पटेल का अद्भुत योग, मिला ये विशेष सम्मान

International Yoga Day 2023: एमपी योग प्रतियोगिता में छाया आरती पटेल का अद्भुत योग, मिला ये विशेष सम्मान

Advertisment
ac economy cfc gas coil cooler electric refrigerator friz grami refrigerator refrigerator cool
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें