Advertisment

Reels on Railway Track: रील्स के चक्कर में लगा इतने का जुर्माना, रेलवे ट्रैक पर छिपकर बना रहे थे रील्स, आरपीएफ ने पकड़ा

Reels on Railway Track: रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सोमवार को ग्वालियर से सिथौली रेल सेक्शन के बीच पटरियों...

author-image
Bansal news
Reels on Railway Track: रील्स के चक्कर में लगा इतने का जुर्माना, रेलवे ट्रैक पर छिपकर बना रहे थे रील्स, आरपीएफ ने पकड़ा

Reels on Railway Track: रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सोमवार को ग्वालियर से सिथौली रेल सेक्शन के बीच पटरियों पर मोबाइल से रील बना रहे दो युवकों को पकड़ लिया। इन दोनों पर  रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां दोनों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि आगे से ऐसा कार्य न करें।

Advertisment

लाइक्स के लिए बनाते है रील

आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे आरपीएफ उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, आरक्षक शकील खान व श्यामू ग्वालियर-सिथौली सेक्शन में अपराध रोकथाम के संबंध में गुप्त निगरानी कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति एजी पुल के नीचे पटरियों पर मोबाइल से रील्स बना रहे हैं व सेल्फी ले रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन भी हो रहा था। आरपीएफ जवान दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाए और पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लाइक्स बटोरने और रौब जमाने के लिए वे रील्स बना रहे थे।

दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें पता है ऐसा करना गैरकानूनी है, इसलिए वे छुपकर रील्स बना रहे थे। ऐसे में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन पर जुर्माना लगाया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP News: “नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स” पर आज मंथन, वचन पत्र में महिलाओं को लेकर खुल सकता है कांग्रेस का पिटारा

MP Pensioners DA Hike: 5 लाख पेंशनर्स को प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी

World Police Fire Games 2023: 85 देशों के खिलाड़ियों को चित करके रीना गुर्जर ने जीता गोल्ड, लहराया भारत का परचम

Advertisment

Fungal Infection In Feet: मानसून में अक्सर पैरों में क्यों होता फंगल इन्फेक्शन, जानिए कैसे करें इससे बचाव

Reels on Railway Track, रेल सुरक्षा बल, जुर्माना, ग्वालियर से सिथौली, Rail Protection Force, Penalty, Gwalior to Sithouli, 

penalty Gwalior to Sithouli Rail Protection Force Reels on Railway Track
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें