Reels on Railway Track: रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सोमवार को ग्वालियर से सिथौली रेल सेक्शन के बीच पटरियों पर मोबाइल से रील बना रहे दो युवकों को पकड़ लिया। इन दोनों पर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां दोनों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि आगे से ऐसा कार्य न करें।
लाइक्स के लिए बनाते है रील
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे आरपीएफ उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, आरक्षक शकील खान व श्यामू ग्वालियर-सिथौली सेक्शन में अपराध रोकथाम के संबंध में गुप्त निगरानी कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति एजी पुल के नीचे पटरियों पर मोबाइल से रील्स बना रहे हैं व सेल्फी ले रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन भी हो रहा था। आरपीएफ जवान दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाए और पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लाइक्स बटोरने और रौब जमाने के लिए वे रील्स बना रहे थे।
दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें पता है ऐसा करना गैरकानूनी है, इसलिए वे छुपकर रील्स बना रहे थे। ऐसे में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन पर जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें:
Reels on Railway Track, रेल सुरक्षा बल, जुर्माना, ग्वालियर से सिथौली, Rail Protection Force, Penalty, Gwalior to Sithouli,