पेट कम करो… MP में पुलिसवाले की फिटनेस देख भड़क गए IG साहब, जूतों को लेकर भी लगा दी क्लास!
ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना के सामने एक पुलिसकर्मी खड़े हैं… इनकी फिटनेस अच्छी नहीं है और तोंद भी निकली हुई है… आईजी साहब अशोकनगर में परेड के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी के पास जाते और उन्हें नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं… वो साफ कहते हैं कि इस तरह का बेडौल शरीर नहीं चलेगा… आपको अपनी फिटनेस पर काम करना होगा…