Redmi New Mobile Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Xiaomi ने अपने दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन- Redmi A2 और Redmi A2+ भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इससे पहले अक्टूबर 2022 में कंपनी ने A1 सीरीज के दो नए फोन Redmi A1 और Redmi A1+ बाजार में पेश किया था। Xiaomi के चारों फोन का लुक लगभग एक जैसा है लेकिन इनके बीच कुछ असमानता भी है।
Redmi A2 और Redmi A2+ में ये है फीचर
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर की बाते करें तो Redmi A2 और Redmi A2+ की डिस्प्ले साइज 6.52 इंच है। inch IPS LCD डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। नए फोन में लेटेस्ट MediaTek Helio G36 चिपसेट दिया गया है। ये दोनों 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Xiaomi के लेटेस्ट हैंटसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी है। जिसे चार्ज करने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Road World Record: ये कारीगर है कमाल के! बस 100 घंटे में बना दी 100 किलोमीटर लंबी रोड
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Redmi ने नए डिवाइस में 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फंट कैमरा लगा है। यह फोन Android 13 आधारित Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के बैक पैनल में बेहतर ग्रिप के लिए लेदर जैसी फिनिश दी गई है। इसमें हेडफोन जैक भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: RBI News: 2000 Notes Ban- क्या बंद हो जाएंगे 2000 रुपये के नोट? RBI ने लिया बड़ा फैसला
सीनियर सिटिजन के लिए खास है सुविधा
इन फोन्स के साथ आफ्टर-सेल्स सर्विस पर खास ध्यान दिया गया है। दोनों फोन 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आते हैं। सीनियर सिटिजन के लिए Xiaomi ने खास सुविधा मुहैया कराया है। वे कंपनी के ‘एट-होम सर्विस’ के तहत 18001036286 डायल करके या 8861826286 पर व्हाट्सएप चैट के जरिए फोन आर्डर कर सकते हैं।
इस तारीख से शुरू होगी बिक्री
Redmi A2 और Redmi A2+ की बिक्री 23 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट, Mi डॉट कॉम, Mi होम और देश भर में मौजूद रिटेल स्टोर से रेडमी के दोनों नए फोन खरीद सकेंगे। कीमत की बात करें तो वेरिएंट के आधार पर कीमतें अलग है। Redmi A2 के 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की 7,499 रुपये है। वहीं Redmi A2+ के 2GB+32GB वेरिएंट को 6,499 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट को 8,499 रुपये के दाम में खरीदा जा सकेगा। कलर वेरिएंट की बात करें तो रेडमी का ये नए फोन- सी ग्रीन, कैलमिंग एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक में उपलब्ध है। ICICI बैंक कार्डहोल्डर Redmi A2 और Redmi A2+ हैंडसेट की खरीदारी कर 500 रुपये तक एडिशनल इनस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
20 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त
MP Election 2023: BJP का नया नारा, अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार
Karnataka CM Oath Ceremony: आज होगा कर्नाटक सरकार का शपथग्रहण, जानिए कौन से मंत्री लेगें शपथ