Advertisment

Redmi 10A :10 हजार से कम कीमत वाला रेडमी 10A हुआ लॉन्च,जाने क्या है फीचर्स

जहां हर तरफ सारी मोबाइल कंपनियों अपने महंगे फोन लॉन्च कर रहै वही रेडमी 10A ने अपना कम बजट में अपना फोन लांच कर दिया हैं।Redmi 10A: The bad 10A I with the price less than 10 thousand

author-image
Bansal news
Redmi 10A :10 हजार से कम कीमत वाला रेडमी 10A हुआ लॉन्च,जाने क्या है फीचर्स

Redmi 10A :जहां हर तरफ सारी मोबाइल कंपनियों अपने महंगे फोन लॉन्च कर रहै वही रेडमी 10A ने अपना कम बजट में अपना फोन लांच कर दिया हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 9A का अपडेट वर्जन निकला हैं इस फोन में मीडिया हिलियों जी 25  के साथ 64GB का स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा फोन मे 13 मैगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया हुआ है। इस फोन की टक्कर मार्केट कई फोनों के साथ है।

Advertisment

जाने क्या है Redmi 10A की कीमत

आपकों बता दें कि यह 3जीबी रेम के साथ 32 जीबी स्टोरेज कि कीमत 8,499  रुपये है। वही 4जीबी रेम के साथ 64 स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है यह   रेडमी की आंफिसियल वेबसाइट पर एवलेबल होगी। तीन कलरों में आएगा यब फोन चारकोल ब्लैक, सी ब्लू, स्लेट ग्रे कलर में होगा।

क्या है रेडमी 10A कि स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें इस  फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस IPS डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक HelioG25  प्रोसेसर के साथ 4 GB तक RAM और 64 GB तक की स्टोरेज है। इसमें 13 Megapixel का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें