Reddit Answers: अब आपको सवालों का जवाब गूगल पर ढूंढने की जरूरत नहीं होगी! Reddit ने भारत में अपने नए AI फीचर Reddit Answers को लॉन्च किया है, जो यूजर्स को आसानी से सवाल पूछने और रेडिट थ्रेड्स से समरी के रूप में जवाब पाने की सुविधा देता है। यह फीचर अब होमपेज पर एक बटन के जरिए आसानी से एक्सेस किया जा सकता है और यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ही सही और सटीक जानकारी मिल जाएगी।
क्या है Reddit Answers?
Reddit Answers एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है, जो यूजर्स को किसी भी विषय पर सवाल पूछने की सुविधा देता है। यह फीचर Reddit के थ्रेड्स और पोस्ट्स को स्कैन करके उनका सारांश तैयार करता है और यूजर्स को सरल भाषा में जवाब देता है। इसका उद्देश्य यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारे जवाब देना है, ताकि उन्हें गूगल या अन्य सर्च इंजिन पर जाने की जरूरत न पड़े।
कैसे काम करेगा Reddit Answers?
Reddit के होमपेज पर अब एक नया बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही यूजर्स Reddit Answers पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, जैसे “लेटेस्ट बॉलीवुड गॉसिप क्या है?” और AI आपको बुलेट पॉइंट्स में जवाब देगा। साथ ही, संबंधित सबरेडिट्स और पोस्ट्स के लिंक भी देगा, ताकि आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें- UPI Circle: अब एक UPI अकाउंट से 6 लोग करे सकेंगे पेमेंट, जानिए किसे करेगा काम
Reddit Answers, ChatGPT और Google AI से क्यों है अलग?
Reddit Answers की खासियत यह है कि यह सिर्फ Reddit के कंटेंट से ही जवाब तैयार करता है। जहां ChatGPT और Google AI विभिन्न स्रोतों से जानकारी लेते हैं, वहीं Reddit Answers सिर्फ Reddit के थ्रेड्स और कमेंट्स से जानकारी प्राप्त करता है। इसका मतलब है कि जवाब ज्यादा ‘रियल यूजर एक्सपीरियंस’ और कमेंट्स पर आधारित होंगे, जो आपके सवालों का अधिक सटीक और सच्चा जवाब देंगे।
भारत में क्यों हुआ लॉन्च?
भारत में Reddit का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है, और कंपनी अब यहां अपने यूजर्स को बेहतर और अधिक इंटरैक्टिव अनुभव देने के लिए नए AI फीचर्स लाकर विस्तार करना चाहती है। इसलिए, Reddit Answers को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plans: जियो के 7 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, मिलेगा बंपर डेटा और कॉलिंग