भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ Red Alert of Heavy Rain in MP गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में आपदा प्रबंधन की मॉनिटरिंग के लिए मंत्रालय में तैयार किए गए सिचुएशन रूम से ग्वालियर- चंबल संभाग के कई इलाकों में आई बाढ़ को लेकर आज सुबह आपात बैठक की।
ये रहे मौजूद
बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट , राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित प्रशासनिक, एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, एयरफोर्स के उच्च अधिकारी शामिल हुए।
अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति से अवगत कराया
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। बैठक में भोपाल से बाढग़्रस्त जिलों को हरसंभव मदद दिए जाने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री की बात
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और स्थानीय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिला मुख्यालय से जुड़े।
हालात की जानकारी दी
उधर सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में फूड पैकेट बांटे। मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। ग्वालियर कलेक्टर ने सीएम शिवराज सिंह को वहां के हालात की जानकारी दी।
बाढ़ में फंसी बस निकाली
मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री से भी फोन पर जानकारी ली। वायुसेना के अफसर से भी राहत बचाव के काम की जानकारी ली। सुबह NDRF की टीम ने बाढ़ में फंसी बस निकाली। बताया जा रहा है कि अंचल के 11 सौ से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
लोगों को रेस्क्यू किया गया
मोहना, करैया गांव से सुबह लोगों को रेस्क्यू किया गया मौसम खराब होने के कारण एयरफोर्स का रेस्कयू अभियान अभी शुरू नहीं हो सका है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी सीएम शिवराज को जानकारी दी। यशोधरा राजे सिंधिया ने जानकारी दी कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। मोबाइल नेटवर्क बाधित है इसे ठीक करने का काम जारी है।
किसी तरह की अफवाह न फैले
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा की सभी बांध सुरक्षित रहे किसी तरह की अफवाह न फैले। एयरफोर्स के रेस्कयू ग्रुप कैप्टन शेरावत ने भी दी जानकारी। हमारी 5 टीम तैयार है लेकिन बादल काफी नीचे है।
अपनी वायुसेना पर गर्व
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा हमें अपनी वायुसेना पर गर्व है। बिछी गांव के पेड़ पर रात भर से फसें तीन लोगों को प्राथमिकता से बचाए। डीजी होमगार्ड ने बताया कि हमारी टीम सभी जिलों में मौजूद। लोगो को निरंतर बचाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने कम्युनिकेशन नेटवर्क जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। जरूरत हो तो अधिकारी दिल्ली में विभाग से बात करे। भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए।