हाइलाइट्स
-
बस्तर संभाग में दो दिन भारी बारिश
-
रायपुर संभाग में भी जारी किया अलर्ट
-
दो दिन में 204 एमएम होगी बारिश
Chhattisgarh Monsoon Red Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग रायपुर ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने आज सुकमा और बीजापुर जिले में भारी से अति भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है।
जहां आने वाले 24 घंटे में 204 मिलीमीटर (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) तक बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 20 जुलाई को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग में जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, और बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
कमजोर मानसून हो रहा सक्रिय
बता दें कि छत्तीसगढ़ उत्तर में मानसून (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) फिर से सक्रिय होने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है। कल सरगुजा संभाग के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई।
सरगुजा जिले में अब तक औसत बारिश की 40 फीसदी बारिश हो पाई है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम से मानसून द्रोणिका फिर से सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते संभाग में आज भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।
औसत बारिश से कम गिरा पानी
छत्तीसगढ़ में दो महीने में कहीं अच्छी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) तो कहीं कम बारिश हुई थी। वहीं पूरे प्रदेश में इस बार औसत बारिश कम हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो महीने में होने वाली बारिश से छत्तीसगढ़ का कोटा पूरा हो जाएगा।
हालांकि अभी प्रदेश में बारिश 299.7 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जबकि अब तक 407.1 एमएम वर्षा हो जाना थी, ऐसे में अभी 26 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
सुकमा-बीजापुर के साथ यहां भी रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में रेड अलर्ट (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) जारी किया है। सुकमा और बीजापुर जिले के कुछ स्थानों पर आने वाले 24 घंटे में 204 एमएम तक बारिश होने की संभावना है।
यहां 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। संभाग के बाकी जिलों में भी बारिश बारिश होगी। इसके साथ ही रायपुर संभाग के रायपुर, बलौदाबादार, गरियाबंद, महासमुंद और बस्तर के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आकाशवाणी के उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन, राज्य चक्रधर का भी मिला था सम्मान
रातभर बारिश से शहर की सड़कों में पानी
जगदलपुर में बीती रात जोरदार बारिश (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) हुई। जहां रातभर बारिश के चलते शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। यहां घुटने तक पानी भरा होने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं ड्रेनेज का पानी भी सड़कों पर आ गया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।