SSC Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत 9144 तकनीशियन के पदों को भरा जाएगा.
इक्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आगामी 28 मार्च 2024 से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
Border Road Organization (Men): सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा और 2 साल का कार्य अनुभव।
Border Road Organization (Men): इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा और 2 साल का कार्य अनुभव।
Central Public Works Department (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Central Public Works Department (विद्युत): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Central Water Commission: सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा।
Central Water Commission: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा।
Farakka Barrage Project (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा।
Farakka Barrage Project (विद्युत): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा।
DGQA-Navy, Ministry of Defense (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल): इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव।
National Technical Research Organization: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Central Hydropower Research Station(इलेक्ट्रिकल/सिविल): इलेक्ट्रिकल/सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को परीक्षा और स्थानों की जानकारी आरआरबी वेबसाइट, एसएमएस और ईमेल द्वारा दी जाएगी
सीबीटी पेपर I
सीबीटी पेपर II
दस्तावेज़ सत्यापन
पदों की जानकारी
इस भर्ती के अंतर्गत 968 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी.
Border Road Organization (Men) – Civil – 438 पद
Border Road Organization (Men) – Election. And Mech. – 37 पद
Central Public Works Department – Civil – 217 पद
Central Public Works Department – Electrical – 121 पद
Central Water Commission – Civil – 120 पद
Central Water Commission – Mechanical – 12 पद
Farakka Barrage Project – Civil – 02 पद
Farakka Barrage Project – Electrical – 02 पद
DGQA-Navy, Ministry of Defense – Electrical – 03 पद
DGQA-Navy, Ministry of Defense – Mechanical – 03 पद
National Technical Research Organization (NTRO) – Civil – 06 पद
Brahmaputra Board, Ministry of Jal Shakti – Civil – 02 पद
Central Hydropower Research Station – Electrical – 02 पद
Central Hydropower Research Station – Civil – 03 पद
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 30 या 32 वर्ष होनी चाहिए. साथ इस भर्ती में वर्गों के अनुसार आयु में छूट दी गई है.
OBC Category को 03 साल छूट दी जाएगी.
SC/ST category को 05 साल छूट दी जाएगी.
PWD (UR/EWS) Category को 10 साल छूट दी जाएगी.
PWD (OBC) Category को 13 साल छूट दी जाएगी.
PWD (SC/ST) Category को 15 साल छूट दी जाएगी.
ex-servicemen को नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
भर्ती के लिए आवेदकों को 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
वेतन (Salary)
जिन लोगों को जूनियर इंजीनियर बनने के लिए चुना जाएगा उन्हें 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार लेवल-6 पर भुगतान किया जाएगा। इसका मतलब है कि उनका वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगा, और उन्हें भारत सरकार से अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.
जिसके बाद नोटीफिकेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अपनी जानकारियों के साथ लॉग इन करें.
अब ध्यानपूर्वक सभी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
जिसके बाद आवेदन शुल्क भरें.
अब आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.
ये भी पढ़ें: