धमतरी: महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (शहरी) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (मानसेवी) के रिक्त पद पर भर्ती के लिए 06 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, धमतरी (शहरी) ने बताया कि स्थानीय मोटर स्टेण्ड वार्ड क्रमांक 29 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए उसी वार्ड की, बारहवीं पास, 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है।
आवेदन का प्रारूप कलेक्टोरेट कार्यालय के पीछे स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर नियत तिथि तक जमा किया जा सकता है। बताया गया है कि नियत तिथि के बाद ना ही आवेदन उपलब्ध कराए जाएंगे और ना ही जमा किए जाएंगे।