नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारियों करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले बोर्ड रोड्स विंग, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने जरनल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती की जाएगी। इस विभाग में खेली पड़े 459 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन देने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इस पेपर में ऑब्जेटिक और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे। ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए ओएमआर सीट दी जाएगी। वहीं सब्जेक्टिव सवालों के जवाब के लिए लिखित पुस्तिका दी जाएगी। विभाग द्वारा जारी किए गए नॉटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट भी देना होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
कुल – 459
ड्राफ्ट्समैन – 43
सुपरवाइज़र स्टोर – 11
रेडियो मैकेनिक -04
लैब असिस्टेंट – 01
मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) – 100
मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) – 150
स्टोर कीपर टेक्निकल – 150
आयु सीमा
मल्टी स्किल्ड वर्कर – 18 से 25 वर्ष
अन्य पद – 18 से 27 वर्ष
योग्यता –
ड्राफ्ट्समैन: उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में दो
साल का अनुभव होना चाहिए।
स्टोर कीपर टेक्निकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या वाहनों या इंजीनियरिंग उपकरणों से संबंधित ज्ञान हो।
स्टोर सुपरवाइजर- इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना अनिवार्य है. रेडियो यांत्रिकी, मल्टी स्किल्ड वर्कर पोस्ट के लिए कक्षा
10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।