Advertisment

Rojgar Update: MP में Police Sub-Inspector के पदों पर भर्ती, Written Exam के रहेंगे ज्यादा मार्क्स, जानें डिटेल!

author-image
Bansal news
Rojgar Update: MP में Police Sub-Inspector के पदों पर भर्ती, Written Exam के रहेंगे ज्यादा मार्क्स, जानें डिटेल!

मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर की भर्ती होने वाली है... पांच साल बाद प्रदेश में सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी...पुलिस एसआई के 500 Posts के लिए भर्ती की जाएगी...इसमें सिलेक्शन लिखित परीक्षा, physical efficiency test और इंटरव्यू के आधार पर होगा...लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें टोटल मार्क्स में से 10 से साढ़े 12 प्रतिशत तक इंटरव्यू के लिए रखने की तैयारी है...वहीं, physical efficiency test के 30 से 40 प्रतिशत अंक होंगे... इन पदों पर लगभग डेढ़ लाख आवेदन आने की उम्मीद है...हालांकि, अधिसूचना जारी होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में पांच से छह महीने का समय लग सकता है...यानी कि नवंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है...ऐसे में अगले साल जून तक ही नए sub Inspector मिल पाएंगे...सरकार की अधिसूचना में परीक्षा के बारे पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, ऊंचाई, वेट और आरक्षण आदि के नियम के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें