Advertisment

IDBI Vacancy 2024: IDBI बैंक में निकली 500 पदों पर भर्ती, यह है शैक्षणिक योग्यता, ऐसे करें आवेदन

IDBI Vacancy 2024: IDBI बैंक ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत ने 500 जूनियर असिस्टेंट पदों को भरा जाएगा.

author-image
Manya Jain
IDBI Vacancy 2024: IDBI बैंक में निकली 500 पदों पर भर्ती, यह है शैक्षणिक योग्यता, ऐसे करें आवेदन

IDBI Vacancy 2024: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत ने 500 जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 'O' पदों को भरा जाएगा.

Advertisment

इक्छुक उम्मीदवार IDBI की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आगामी 26 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.

   Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए. भारत सरकार या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. केवल डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना ही पात्रता नहीं मानी जाएगी.

साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में अच्छा ज्ञान होना जरुरी है. साथ भाषा में भी पकड़ होनी चाहिए.

Advertisment

   चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को Online Test, Personal Interview, में परफॉरमेंस के अनुसार चुना जायेगा.

publive-image

   पदों के लिए आरक्षित सीटें 

इस भर्ती में अनारक्षित उमीदवारों के लिए 203 सीटें, एससी के लिए 75 सीटें, एससी के लिए 37 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 50 सीटें और पीडब्ल्यूडी के 22 सीटें अरक्षित की गयीं हैं.

publive-image

     आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती में आवेदन के लिए 31 जनवरी 2024 के अनुसार 20-25 वर्ष तक होनी चाहिए.

Advertisment

   आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और 1000 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा SC/ST/PWD को 200 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.

   ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर IDBI PGDBF 2024 के लिए भर्ती की लिंक पर जाएं.

होमपेज पर, "करियर" पार्ट पर क्लिक करें.

"करियर" पेज पर, "करंट वेकैंसी " लिंक पर क्लिक करें.

"करंट वेकैंसी" पेज पर, "JAM" पदों को चुनें.

"JAM" पदों के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और जानकारी भरें.

आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.

ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरें और प्रिंटआउट निकाल लें.

एक बार पेमेंट मोड ऑनलाइन चुनें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने के बाद कोई परिवर्तन नहीं होगा.

Advertisment
hindi news Govt Job news hindi sarkari naukri 10 pass 12 pass eduction news Graduation pass IDBI Vacancy 2024 job news Graduation pass
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें